40 साल बाद नक्सलियों के हेडक्वाटर पर फोर्स का कब्जा, लीडर हिड़मा की मां से मिले एसपी

पूवर्ती को बनाया टेक हेडक्वार्टर, फिर फहराया तिरंगा

चार दशक बाद पूवर्ती में फहरा तिरंगा, जवानों ने दी सलामी

हिड़मा के डेरा में जवानों का कब्जा, हिड़मा के पैतृक घर पहुंच एसपी ने परिजनों से की चर्चा

गांव छोड़कर भागे लोगों से वापस लौटने की अपील

फोटो पूवर्ती

जगदलपुर/कोंटा

नक्सलियों के मिलिट्री बटालियन का हेडक्वार्टर कहे जाने वाले पूवर्ती गांव को फोर्स ने टेक हेडक्वार्टर बनाने के बाद यहां चार दशक बाद रविवार को तिरंगा फहराया। इस दौरान सुकमा एसपी किरण चव्हाण व अन्य अधिकारी हिड़मा के पैतृक घर पहुंचकर हिड़मा की मां व अन्य परिजनों से चर्चा की। और हिड़मा की मां को तमाम बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का आश्वासन दिया है। एसपी ने फोर्स के पहुंचने के बाद पूवर्ती गांव को छोड़कर जंगल की भागे ग्रामीण युवाओं से गांव लौटने की अपील की है।

गौरतलब है कि शनिवार को पूवर्ती में फोर्स के पहुंचने के बाद लगभग एक हजार की आबादी वाले पूवर्ती गांव में रहने वाले सभी युवा गांव छोड़कर जंगल की ओर भाग गए थे, फोर्स अब उन्हें वापस लौटने की अपील कर रही है।

इस दौरान पूवर्ती में लगभग चार दशक बाद पहली बार तिरंगा फहराया गया। सुरक्षाबलों के जवानों ने पूवर्ती कैम्प के सामने तिरंगा फहराकर तिरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व नक्सली यहां काला झण्डा फहराते थे, लगभग 40 वर्ष बाद यहां तिरंगा फहराया गया है। हिड़मा की मां व अन्य ग्रामीणों से सुकमा एसपी व अन्य फोर्स के अधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा के साथ ही अन्य सुविधाएं देने आश्वस्त किया।

बाक्स

शीर्ष नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता था पूवर्ती

सुकमा जिले का पूवर्ती गांव नक्सलवादियों की जननी और संगठन के बेहद सुरक्षित पनाहगार के रूप में जाना जाता है। इस गांव में कैंप खोलने को लेकर कहा जा रहा है कि यह पुलिस का अब तक का सबसे खतरनाक कैंप हैं। इस गांव की पहचान दुर्दांत नक्सली सीसी मेंबर हिड़मा के गांव व नक्सलियों के मिलिट्री बटालियन नंबर एक व करोड़ों के इनामी शीर्ष नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है। सेण्ट्रल कमेटी मेंबर पापाराव, हिड़मा, आरके व मिलिट्री हेड वारसे देवा जैसे नक्सलियों का बेहद सुरक्षित पनाहगार के रूप में जाने जाने वाले पूवर्ती को अब फोर्स ने अपना टेक हेडक्वार्टर बना दिया है, जो किसी चुनौती से कम नहीं था।

बाक्स

पनाह लेने वाले नक्सलियों के लिए खेती व मछली पालन

बेहद सुरक्षित माने जाने वाले पूवर्ती गांव में पनाह लेने वाले नक्सलियों को खाने पीने व रहने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए गांव के करीब ही लगभग 4 एकड़ में नक्सलियों ने सब्जी के अलावा नारियल, केला की फसल लगा रखा है। वहीं पास के तालाब में मछली पालन किया जाता है। यह सारी सुविधाएं छग व पड़ोसी राज्यों से आने वाले नक्सलियों के लिए की गई थी। गांव के बाहरी क्षेत्र में लिए जा रहे फसल व मछली पालन कर रहे तालाब के आसपास फोर्स ने अपना कब्जा बना लिया है। वहीं पूवर्ती के ग्रामीणों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने आश्वस्त किया गया है।

मोदी 3.0 में नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा देश : शाह

नई दिल्ली। भाजपा अधिवेशन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी 3.0 में देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद से पूर्ण मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में चुनावों के दौरान हिंसा फैलाने वाला गठबंधन है, आईएनडीआई अलायन्स। शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसानों को सालाना 6,000 रुपए प्रदान करने, अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर पहुंचाने और नक्सलवाद, उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने का श्रेय दिया, साथ ही विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पर भी निशाना साधा। शाह ने अपने संबोधन में योग्यता-आधारित, प्रदर्शन-आधारित राजनीतिक ढांचे के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और इसकी तुलना वंशवादी पार्टियों के नेतृत्व की भूमिकाओं में पारिवारिक उत्तराधिकार को प्राथमिकता देने की प्रवृत्ति से की।

00000

प्रातिक्रिया दे