साधराम हत्याकांड में निकला आतंकी कनेक्शन, जोड़ी गई यूएपीए धारा

पुलिस का बड़ा खुलासा

कवर्धा। ग्राम लालपुर कला में पिछले माह की गई चरवाहा साधराम की हत्या मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस विवेचना में यह बात सामने आई है कि इस हत्याकांड में आरोपियों का आतंकवादियों से भी कनेक्शन पाया गया है। अब इसमें हत्या की धारा 302 के साथ ही यूएपीए की धारा 16 जोड़ी गई है। बहुचर्चित हत्याकांड के मामले को लेकर जांच में जुटी कवर्धा पुलिस के मुखिया पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने रविवार को बड़ा खुलासा किया है।

श्री पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि साधराम हत्याकांड में जिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से मुख्य आरोपी अयाज खान तथा इदरीज खान के मोबाइल तथा लेपटॉप भी जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इन आरोपियों के संबंध में कुछ संदिग्ध लोगों से हैं, जो आतंकवादी है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर अब मामले में हत्या की धारा 302 के साथ ही यूएपीए की धारा 16 जोड़ी गई है और जैसे-जैसे मामले की विवेचना में तथ्य सामने आते जाएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री पल्लव ने बताया कि पुलिस को इन आरोपियों के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के पर्याप्त सबूत हाथ लगे हैं, जिन्हें आने वाले समय में वे न्यायालय के समक्ष पेश करेंगे, ताकि आरोपियों को अपराध के निहित प्रावधानों के तहत फांसी अथवा उम्र कैद की सजा मिल सके।


21 जनवरी को की गई थी हत्या

हत्याकाण्ड को आरोपियों ने 21 जनवरी को उस समय अंजाम दिया, जब ग्राम लालपुर कला निवासी चरवाहा साधराम यादव सुबह अपने मवेशियों की बरदी लेकर जंगल जाने गांव से निकल रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान 6 आरोपियों ने मौका देखकर साधराम को घेर लिया और धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी। जिससे साधराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं जब ग्रामीण भोर फटने के बाद अपने घरों से बाहर निकले तो साधराम का खून से लथपथ शव गांव की गली में पड़ा मिला। जिसके बाद घटना की जानकारी कवर्धा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए मामले के सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब जांच के बाद इसमें नए खुलासे भी सामने आ रहे हैं।


मामले में आगे की जांच जारी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मामले की जांच में अभी तक जो कुछ निकलकर सामने आया है, उसके मुताबिक मामले में हत्या की धारा 302 के साथ ही यूएपीए की धारा 16 जोड़ी गई है और जैसे-जैसे मामले की विवेचना में तथ्य सामने आते जाएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

00000

प्रातिक्रिया दे