सब्जी लेने गए कंपनी कमांडर पर नक्सलियों ने किया हमला


फोर्स के पहुंचने से पूर्व हो गई मौत

बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के जैगूर कैंप में थे तैनात

फोटो हत्या

जगदलपुर/बीजापुर

बीजापुर जिले के कुटरू स्थित जैगूर कैंप में तैनात छग आर्म्स फोर्स के कंपनी कमांडर की नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम द्वारा हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई, जब वे अपने कुछ साथियों के साथ कैम्प से लगभग 2 सौ मीटर दूर सब्जी लेने गए हुए थे। उसी दौरान ग्रामीण परिधान में मौजूद दो नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।

आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुटरू स्थित जैगूर कैम्प में तैनात ई कंपनी 4 थी बटालियन सीएएफ के कम्पनी कमांडर तेजऊराम भुआर्य कैम्प के मेस कमांडर प्रधान आरक्षक श्याम बिहारी व अन्य स्टॉफ के साथ सुबह लगभग 9.30 बजे सब्जी खरीदने गए हुए थे। उसी दौरान दो अज्ञात नक्सलियों ने हमला कर दिया। साथी जवानों ने तत्काल कैंप को अलर्ट किया, जिसके बाद अतिरिक्त फोर्स घटनास्थल की ओर रवाना हुई। फोर्स पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी और अज्ञात माओवादी फरार हो चुके थे। इसके बाद जवानों द्वारा उनके शव को कैंप में लाया गया और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

इलाके की सर्चिंग की जा रही

मृतक कंपनी कमांडर तेजऊराम भुआर्य कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के कच्चेगांव के रहने वाले थे। शव को पीएम के बाद कैम्प में श्रद्धाजंलि देने के बाद उनके गृहग्राम भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, हत्या के बाद डीआरजी व सीएएफ के जवानों द्वारा इलाके की सर्चिंग की जा रही है।

000

प्रातिक्रिया दे