–
आरोपी गिरफ्तार, परपा पुलिस कर रही मामले की जांच
विधायक ने मृतक के परिजनों व एसपी से की चर्चा
फोटो ….मासूम की हत्या
जगदलपुर
पुरानी रंजिश के चलते 9 वर्षीय मासूम की दो आरोपियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। मामला परपा थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर शव को झाडि़यों में फेंक दिया था। घटना की खबर लगते ही विधायक विनायक गोयल ने मृत छात्र के परिजनों से घटना की जानकारी लेते एसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। वहीं हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को लोहण्डीगुड़ा में अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखी।
जानकारी के मुताबिक लोहण्डीगुड़ा में वर्मा इलेक्ट्रानिक के संचालक गौतम वर्मा का पुत्र वेद वर्मा मंगलवार शाम से लापता था। जिसके गुम होने की सूचना लोहण्डीगुड़ा थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पुत्र वेद वर्मा (09) को उसरीबेड़ा निवासी पड़ोसी नितेश कुशवाहा (19) द्वारा अपने बाइक में बैठा कर शाम से कहीं ले गया है और अभी तक नहीं लौटा है। रिपोर्ट के बाद पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी इसी बीच परपा थाना के पीछे डोंगरीपारा के झाडि़यों में एक बच्चे के शव मिलने की खबर मिली, जिसके बाद मौके पर टीआई परपा लालजी सिन्हा व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। जांच में पता लगा कि जिस बच्चे की हत्या की गई है, वह लोहण्डीगुड़ा इलाके से गुम वेद वर्मा है।
बाक्स ….
मोबाइल लोकेशन से आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता तलाश के दौरान जगदलपुर में नितेश कुशवाहा को पकड़ा। जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त हंसराज शेट्टी (19) के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के कारण थाना परपा क्षेत्र के डोंगरीपारा के पीछे जंगल में ले जाकर गला दबाकर एवं चाकू से रेत कर बच्चे की हत्या कर दी है। आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए रवाना किया गया। वहीं दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
000000

