कला केंद्र मैदान में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान की बड़ी घोषणा
अंबिकापुर। अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कला केंद्र मैदान से किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की है। राहुल गांधी ने कहा है कि अगर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो भारत रत्न एमएस स्वामीनाथन के रिपोर्ट अनुसार एमएसपी को लीगल गारंटी देंगे साथ ही फसलों की व्यापक खरीदी भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में जातिगत जनगणना को भी शामिल किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आज गठबंधन की सरकार आने अपर एमएसपी को कानूनी रूप देने की घोषणा की है। खचाखच भरे कलाकेंद्र मैदान में न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश पर इस समय आर्थिक और सामाजिक अन्याय हावी हो गई है। देश की 73 प्रतिशत आबादी पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की है लेकिन देखा जाये तो प्रशासन, मैनेजमेंट, व्यवसाय, मीडिया के उच्च शिखरों पर उनकी भागीदारी निरंक है। यह वर्ग या तो कॉन्ट्रैक्ट लेबर है या, मनरेगा का मजदूर। इस वर्ग को भागीदारी का न्याय दिलाने के लिये जाति जनगणना के एक्स रे की आवश्यकता है। जाति जनगणना के आंकड़ों के माध्यम से ही इस वर्ग की भागीदारी के लिए क्रांतिकारी कदम उठाये जा सकते हैं। अंबिकापुर की सभा में उन्होंने वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना अवश्य होगी।कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आप चाय बेचो लेकिन देश मत बेचो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के गरीबों, किसानों, श्रमिकों और समाज के हर कमजोर वर्ग की पार्टी है। सभा को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के प्रभारी कन्हैया कुमार पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी संबोधित किया। इस अवसर वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट सहित प्रदेश व देशभर से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
–
दो दिनों के लिए यात्रा स्थगित
कला केंद्र मैदान में आम सभा के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा परसा होते हुए झींगों पहुंचने वाली थी। झींगों में राहुल गांधी रात्रि विश्राम के बाद बलरामपुर व रामानुजगंज के रवाना होते लेकिन फिलहाल राहुल गांधी की यात्रा को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। कला केंद्र मैदान से राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी दो दिनों बाद पुनः अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
0000000000

