-नीतीश के नेतृत्व पर जताई आस्था
पटना। जदयू विधायकों की एकजुटता भोज शनिवार को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित थी। इसमें नहीं पहुंचने पर चर्चा में आए विधायक रविवार को पटना में पहुंच गए। इन विधायकों से जब इनकी गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो कहा-अरे भाई हमलोग कहां जाने वाले हैं। पूरी आस्था नीतीश कुमार के साथ है। विधायक शालिनी मिश्रा से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पटना आने के लिए हम एयरपोर्ट पर आ चुके हैं। उस वक्त दिन के लगभग 12 बज रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके इधर-उधर जाने की बात कहां हैं। शनिवार के भोज की सूचना उन्हें विलंब से मिली थी। वैसे भी पटना से दिल्ली आने के बारे में उन्होंने अपने पार्टी नेतृत्व को सूचित कर रखा था।
बोले- कहां जाएंगे जदयू छोड़कर
श्रवण कुमार के भोज में विधायक बीमा भारती के नहीं पहुंचने का मामला भी सुर्खियों में रहा। रविवार सुबह जब उनसे बात हुई थी तो उन्होंने कहा “हम जदयू को छोड़कर कहां जाएंगे? आरंभ से ही नीतीश कुमार हमलोगों के नेता हैं। उन्होंने कहा कि हुआ यह कि हम पटना से पूर्णिया के लिए निकल गए थे। घर पहुंचने पर यह मालूम हुआ कि शनिवार को श्रवण बाबू के घर भोज है। तुरंत भोज के लिए वह नहीं निकल पायीं। इसके बारे में पार्टी को बता दिया था। वह पटना पहुंच रही हैं।
निजी व्यस्तता की वजह से नहीं पहुंच पाए
बरबीघा के विधायक सुदर्शन भी कुछ निजी व्यस्तता की वजह से जदयू विधायकों के लिए आयोजित भोज में नहीं आ पाए थे। उनसे जब यह पूछा गया कि उनकी कोई नाराजगी है क्या? इस पर सुदर्शन ने कहा कि इस तरह की कोई बात ही नहीं है। वह पटना पहुंच गए हैं। गोआ प्रवास पर रहने की वजह से शनिवार को जदयू विधायकों के लिए आयोजित भोज में नहीं आने वाले डा. संजीव ने बताया कि वह रविवार की शाम को लौट रहे हैं।
000000

