भारत जोड़ो न्याय यात्रा
रायगढ़। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इसलिए निकाली जा रही है, क्योंकि देश भारी अन्याय के दौर से गुजर रहा है।उन्होंने कहा कि 2004 से वे राजनीति में हैं किंतु ऐसे हालात पहली बार देख रहे हैं जब देश की संवैधानिक व्यवस्था अन्याय के दौर से गुजर रही है। कोने कोने मे नफरत बांटी जा रही है।
अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय लोगों से सवाल करते हुई किया उन्होंने पूछा कि सबसे पहले मालिक कौन होता है। जिसके जवाब में जनता ने बताया कि सबसे पहले मलिक मूल निवासी होता है। इसी बात से उन्होंने तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आदिवासी मूल निवासी नहीं है यह वनवासी हैं। उनके लिए शहर में और शिक्षा के क्षेत्र में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि निकाले गए आंकड़े के अनुसार 200 बड़ी कंपनियों में मलिक, मैनेजर टीम में कोई भी दलित, पिछड़ा, आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं है। पिछड़े ,दलित, गरीब लोगों को जब भागीदारी देने की बात आती है तो मोदी जी चुप हो जाते हैं।राहुल ने कहा कि मणिपुर में जब इतनी बड़ी घटना हुई थी तब देश के प्रधानमंत्री वहां नहीं पहुंचे।दो समाज मेती और कुकी समाज में भाजपा के लोगों ने आग लगा दी।जीएसटी के विषय में उन्होंने कहा कि गरीब की जेब से जितना टैक्स और जीएसटी जा रहा है उतना ही अरबपति के पास से भी जा रहा है। यह भी अन्य की श्रेणी में आता है। विदेश के सामान को भारत में खपाने के विषय में उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन चीन के युवाओं द्वारा बनाया जाता है और अंबानी द्वारा भारत देश में उसे बेचा जाता है। जिससे चीन के युवाओं को रोजगार मिल रहा है ।भारतीय युवा लगातार बेरोजगार हो रहे हैं उन्हें कोई बड़ी कंपनी में काम नहीं मिलता और ना ही उन्हें कोई बैंक लोन देने को तैयार है।
गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ के महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल से दो दिन के विश्राम के बाद पुनः शुरू हुई। यहां राहुल ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जीप पर सवार होकर राहुल आगे बढ़े। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। जननायक रामकुमार चौक पर उन्होंने अपनी खुली जीप से ही जनसभा को संबोधित किया और बच्चों से भी बात की। बताया गया कि उनकी फ्लाइट कोहरे की वजह से टेक ऑफ नहीं कर पाई, इसलिए उड़ान में देरी हुई। राहुल गांधी ने करीब 12.40 पर जिंदल एयरपोर्ट पर लैंड किया और सड़क मार्ग से रायगढ़ पहुंचे हैं।
–
दो किमी का रोड शो
2 किमी के रोड शो के दौरान जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक में जन सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में हुए विलंब की वजह से उन्होंने नहर पाली के भोजन, पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों से मिलने के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया। वे सीधे खरसिया विधानसभा के चपले पहुंचे, जहां विशाल जनसमूह के साथ रोड शो किया। वहां से सीधे सक्ति विधान सभा के लिए रवाना हो गए। रोड शो के दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और खरसिया के कांग्रेस विधायक उमेश पटेल मौजूद थे।
000000

