मुंबई। तारा सुतारिया फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों तारा अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं। तारा सुतारिया ने मुंबई में एक दरगाह पर जाकर माथा टेका और चादर भी चढ़ाई।
फिल्म हीरोपंती 2 को सिनेमाघरों में रिलीज होने में सिर्फ 24 घंटे से भी कम समय बचा है, ऐसे में तारा ने शहर की माहिम दरगाह का दौरा कर सफलता पाने की उम्मीद की।
परंपरा के मुताबित है, तारा ने दरगाह पर जाकर दुआ मांगी। दरगाह में कुछ समय माहिम दरगाह में दुआ मांगने के बाद तारा बबूलनाथ मंदिर भी गई। उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की। मंदिर से भी उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं। तारा ‘हीरोपंती 2’ में फिर एक बार फिर टाइगर के साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले तारा ने टाइगर के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में स्क्रीन साझा की थी। यह तारा की डेब्यू मूवी थी। फिल्म चल नहीं पाई पर तारा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान जरूर बना ली।

