‘12वीं फेल’ से चर्चा में आए आईपीएस मनोज सम्मानित

नई दिल्ली। फिल्म ‘ट्वेल्थ फेल’ से चर्चा में आए आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। फिल्म ‘ट्वेल्थ फेल’ शर्मा के जीवन से प्रेरित है। आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के उन 37 कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर विभिन्न पुलिस और अग्निशमन सेवा पदकों से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के 16 कर्मचारियों को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। बिहार में 6 मोस्ट वांटेड नक्सलियों को मार गिराने वाले एसएसबी के 15 जवानों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। सीबीआई के 31 पूर्व और मौजूदा अफसरों को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

प्रातिक्रिया दे