लोगों को भगवान की फोटो दिखाने से पेट नहीं भरता’

-तेलंगाना में खड़गे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

हैदराबाद। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने हैदराबाद, तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि भगवान की तस्वीर दिखाने से गरीब लोगों का पेट नहीं भरता है। उन्होंने यह भी कहा कि संकट के समय में पीएम नरेंद्र मोदी कोई न कोई बहाना खोज लेते हैं। लोगों को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे पास बहुत सारे ऐसे नेता हैं जो झूठ बोलते हैं। पीएम ने भी कई वादे किए थे। हर अखबार के पहले पेज पर वो मोदी की गारंटी के विज्ञापन छपवाते हैं। उन्होंने कहा कि वो दो करोड़ रोजगार देंगे, क्या उन्होंने ऐसा किया? उन्होंने काला धन वापस लाने का भी वादा किया था और पंद्रह लाख रुपये देने का वादा किया था। क्या उन्होंने ऐसा किया?

0000000

प्रातिक्रिया दे