—-नमो नवमतदाता सम्मेलन में फर्स्ट टाइम वोटर से रूबरू हुए प्रधानमंत्री
खास बातें
00 5800 स्थानों के युवाओं से एक साथ जुड़े प्रधानमंत्री
00
—
इंट्रो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नवमतदाता सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नए मतदाताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम युवा वोटरों से कहा कि भारत को विकसित बनाने में योगदान दें। प्रधानमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा घोषणापत्र के लिए गुरुवार को देश के युवाओं से सुझाव देने का आग्रह किया।
नई दिल्ली। भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि श्रेष्ठ सुझाव साझा करने वाले चुनिंदा लोगों से वह व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा, आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का घोषणापत्र कैसा होना चाहिए, खासकर युवाओं के लिए उसमें क्या होना चाहिए। इससे जुड़े सुझाव नमो ऐप पर आप मुझे भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मतदान से पहले ही युवाओं की भागीदारी चाहते हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, आइए, देश को बनाने के लिए आगे आइए..आप भागीदारी कीजिए। मैं चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो। भारत के युवा ही भाजपा के संकल्प पत्र को गाइड करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया में जनता की भागीदारी, सरकार और लोगों के बीच सहयोग की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने कहा, आपके सुझावों में जो मुझे बहुत अच्छे लगेंगे, जो संभव लगेंगे। ऐसे युवाओं से मैं मिलकर के भी विस्तार से बात करूंगा। प्रधानमंत्री ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से विशेषकर शहर के लोगों और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने के आह्वान का जिक्र किया और कहा कि युवाओं का काम समाज को मतदान के लिए जागरुक करने का भी है। उन्होंने कहा, इस बार आपको खुद मतदान करने के साथ दूसरों से भी मतदान कराने पर काम करना है। आप सब सोशल मीडिया की पीढ़ी वाले लोग हैं। आप सब एक बड़ी संख्या में जनता से सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ सका है, वे उनके नाम भी इसमें शामिल करवाएं।
–
दो अहम वजह बताई
पीएम मोदी ने कहा, ये कालचक्र दो वजहों से बहुत अहम है- पहला, आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है। दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके लिए भी और भारत के लिए भी दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने कहा, 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में भागीदारी की है।
—
एक वोट का ऐसा दम
00 एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं
00 एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा
00 एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा
00 एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा
00 एक वोट, डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा
00 एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा
00 एक वोट, भारत में पहला पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट बनाएगा
00 आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा
—
भाजपा का थीम सॉन्ग भी हुआ लॉन्च
इस खास मौके पर भाजपा ने चुनाव से पहले अपना थीम सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया। थीम सॉन्ग में कहा गया है कि, सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। दूसरी ओर कार्यक्रम से पहले भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, युवा मतदाताओं ने पीएम मोदी की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई है. केंद्र सरकार ने भी युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। नई शिक्षा नीति 36 साल बाद आई है। नए आईआईएम और आईआईटी बने हैं। डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, एयरोस्पेस और ड्रोन सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है। युवाओं को सरकार की योजनाओं से लगातार फायदा पहुंच रहा है।
00000

