-संजय राउत ने लगाया बड़ा आरोप…
-महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद में नया मोड़
- लकड़ावाला से लिया था 80 लाख रुपये का कर्ज
–
मु्ंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने अमरावती सांसद नवनीत राणा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। उसने जेल में मारे गये यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का कर्ज लिया था। लकड़ावाला को ईडी ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उसके ‘डी’ गिरोह से संबंध थे। आगे संजय राउत ने कहा कि नवनीत राणा और लकड़ावाला के लेन-देन की जांच की गई। ईडी उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। इससे साफ है कि हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था। आपको बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद के बाद राणा दंपती जेल में है।
राणा ने बताया आरोप को निराधार
राउत के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए राणा दंपत्ति के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता रिजवान मर्चेंट ने स्पष्ट किया कि वे सबूत उपलब्ध कराने पर ही जवाब देंगे। उन्होंने कहा, “राजनीतिक मकसद से समर्थित हर बेबुनियाद और बेतुके आरोप पर प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं है। उन्हें सबूत के साथ सामने आने दें और हम इससे निपटेंगे।” बांद्रा अदालत की अवकाश पीठ ने जहां राणा दंपत्ति को छह मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, वहीं सत्र न्यायालय ने मुंबई पुलिस को उनकी जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
—
राउत पर जातिगत टिप्पणी का आरोप, दिल्ली पुलिस से की शिकायत
सांसद नवनीत राणा ने अब दिल्ली पुलिस को भी पत्र लिखा है और शिवसेना नेता संजय राउत पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले उन्होंने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा था और आरोप लगाया था कि जेल में उनके साथ जाति के आधार पर भेदभाव किया जाता है। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली सांसद का आरोप है कि संजय राउत ने जातिसूचक टिप्पणी की थी और शिवसैनिकों से उनका घर घेरने को कहा था। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि राउत कई बार उन्हें ‘बंटी बबली’ और 420 बोल चुके हैं।
—
ये है मामला
उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद नवनीत राणा और रवि राणा को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ शिवसैनिक सड़कों पर भी उतरे थे। वहीं नवनीत राणा का आरोप है कि यह पुलिस कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उनका कहना है कि एक मुख्यमंत्री ने अपने इशारे पर गिरफ्तारी करवाकर लोकसभा सदस्य की छवि को धूमिल करने का काम किया है।

