लग्जरी कार की खुफिया चेंबर से निकला दो करोड़ का सोना

0 संदेही के कब्जे से 3 किलो 126 ग्राम सोना जब्त

0 सप्ताह भर के भीतर जिला पुलिस को पुनः मिली कामयाबी

महासमुंद। महासमुंद जिले में सोने की तस्करी करते पुलिस ने फिर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। लग्जरी कार की खुफिया चेंबर से 3.126 किलो सोने की बिस्किट व पत्ती जब्त की गई। इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। एक हफ्ते में यह तस्करी का दूसरा मामला है। हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग में पौने 5 करोड़ का सोना जब्त किया गया था। गुरुवार को पुनः अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में सिघोंड़ा पुलिस और सायबर सेल ने एक लग्जरी कार की पिछली सीट के नीचे बनाए गए गुप्त चेंबर से 3.126 किलो सोने की बिस्किट व पत्ती जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। हिरासत में लिए गए एक संदेही ने बताया कि सोने को खड़गपुर पश्चिम बंगाल से नादेड़ महाराष्ट्र ले जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से भारी मात्रा में सोने की तस्करी की जा रही है। सूचना पर सिंघोड़ा पुलिस और सायबर सेल की टीम अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इस बीच सफेद रंग की होण्डा सिटी कार क्रमांक एमएच 26 एके 4501 तेज रफ्तार से महासमुंद की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। वाहन चालक ने पूछताछ में खड़गपुर पश्चिम बंगाल से नादेड़ महाराष्ट्र जाना बताया। कारण पूछने पर गोलमोल जबाव देने लगा। जिस पर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में एक चेम्बर मिला। जिसकी भीतर तीन पैकेट पाया गया। पैकेट को खोलने पर एक पैकेट में 11 नग सोने का बिस्किट, दूसरे पैकेट में 03 नग सोने का बड़ा पट्टी एवं तीसरे पैकेट में 05 नग सोने का छोटा पट्टी मिला।


सोने का 11 बिस्कुट, तीन बड़ा पट्टी

पुलिस टीम 11 नग सोने का बिस्किट, 03 नग सोने का बड़ा पट्टी एवं 05 नग सोने का छोटा पट्टी कुल वजनी 3 किलो 126 ग्राम कीमती दो करोड़ 6 लाख 400 रुपए एवं एक होण्डा सिटी कार कीमत 4 लाख रुपए जुमला कीमत 2 करोड़ 4 लाख 11 हजार 400 रुपए को जब्त कर थाना सिंघोडा में धारा 102 जाफौ के तहत कार्रवाई की गई है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

महासमुंद एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर एनएच-53 में रेहटीखोल चेकपोस्ट के पास तस्कर को हिरासत में लिया गया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच 26 एके 4501 से सोना की तस्करी हो रही है। चेक पोस्ट पर कार को रोककर जांच करने पर चेम्बर के अंदर सोना मिला।

000

प्रातिक्रिया दे