चंडीगढ़ में मेयर चुनाव टला, भड़की आप जाएगी कोर्ट

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में गुरुवार को होने वाला मेयर चुनाव फिलहाल टल गया है। चुनाव अधिकारी के बीमार होने की वजह से चुनाव टल गया है। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हमारी जीत होते देख बीजेपी तिलमिला गयी है। हम फिलहाल कोर्ट जा रहे हैं। आप सांसद राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कहा, “हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव आज निर्धारित थे। भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है। यह साफ दिखाता है कि कायर भाजपा इंडिया गठबंधन से डर गई।”आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया, “दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने हार के डर से मेयर चुनाव स्थगित करा दिया। इंडिया गठबंधन ये चुनाव 20-15 से जीत रहा है ।” पार्टी ने आगे लिखा, “इंडिया गठबंधन की मजबूती देखकर भाजपा हुई बीमार। इंडिया गठबंधन के पास पूरी बहुमत- 36 में से 20 वोट और बीजेपी के पास 14-15 वोट होने के कारण। भाजपा की उस बच्चे जैसी हालत हुई जो गली के मैच में आउट होने पर बैट लेकर भाग जाता है कि नहीं खेलूंगा अब। ये तो छोटा सा चुनाव है जिसने बीजेपी की नींद उड़ा दी, सोचिए लोस चुनाव में क्या होगा। गठबंधन इंडिया ने फ़ैसला लिया है कि कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे।”

बीजेपी ने आलोकतांत्रिक काम किया

वहीं, चंडीगढ़ मेयर चुनाव रद्द होने पर कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी ने मेयर चुनाव टालने की मंशा से पीठासीन अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने पूरी तरह से अलोकतांत्रिक काम किया है।”चंडीगढ़ निगम में 8 साल से चुनाव जीतती आ रही भारतीय जनता पार्टी को मेयर की कुर्सी से हटाने के लिए आप और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। कांग्रेस-आप के गठबंधन के तहत मेयर पद के लिए आप का उम्मीदवार है तो वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में है। 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में वर्तमान में भाजपा के 14 पार्षद हैं। इसमें एक पदेन सदस्य, सांसद किरण खेर भी हैं, जिनके पास मतदान का अधिकार है। आप के 13 और कांग्रेस के सात पार्षद हैं। सदन में शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है।

000

प्रातिक्रिया दे