हड़ताल से सैलानी हलाकान

-ट्रांसपोर्टरों की देशव्यापी हड़ताल से मची अफरा-तफरी

-नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटक वापसी के लिए हो रहे परेशान

  • उत्तराखंड, हिमाचल सहित मुंबई, गोवा, दिल्ली में सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे थे लोग

ट्रांसपोर्टरों व बसों की देश व्यापी हड़ताल के कारण नये साल का जश्न मनाने आये पर्यटकों को वापस जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। व घंटों बस स्टैण्ड पर अपने सामान व परिजनों के साथ वापस जाने के लिए वाहनों की प्रतीक्षा करनी पड़ी। उत्तराखंड, हिमाचल सहित मुंबई, गोवा, दिल्ली, हैदराबाद में भी सैलानी वापसी को लेकर हलाकान रहे। बड़ी संख्या में पर्यटक नये साल का जश्न मनाने मसूरी आये लेकिन साल के पहले दिन ही देश भर के ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल कर दी हालांकि हड़ताल का निर्णय पूर्व में लिया गया था लेकिन किसी को इस बात का ध्यान नहीं रहा जब सुबह नये साल का जश्न मनाकर वापस बसों से जाने के लिए बस स्टैण्ड पर आये तो बसे न मिलने के कारण परेशानी हुई। हालांकि टैक्सी एसोसिएशन इस हड़ताल में शामिल नहीं हुई जिस कारण पर्यटकों को अधिक पैसा खर्च कर वापस जाने को मजबूर होना पड़ा। ऐसा ही नजारा, देहरादून, टिहरी, गढ़वाल जैसे शहरो में भी दिखाई पड़ा।

यह बोले पर्यटक

मेरठ से आये पर्यटक राम कुमार शर्मा ने बताया िकवह परिवार के साथ नये साल का जश्न मनाने मसूरी आये थे लेकिन उन्हें हडताल के बारे में पता नहीं था, सुबह जब बस स्टैण्ड आये तो पता चला व परिवार व सामान के साथ घंटो बस स्टैण्ड पर इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब अधिक पैसा देकर टैक्सी से जाना पडेगा लेकिन देहराूदन से आगे किस तरह जायेगे यह समस्या परेशान कर रही है। दिल्ली से आये पर्यटक शैलेंद्र ने कहा कि हडताल के कारण देहराूदन पहुचने की चिंता सता रही है क्यों कि उनकी ट्रेन की बुकिंग है अगर समय से नहीं पहुचे तो समस्या हो जायेगी।

दिल्ली का लिया 3000 किराया

रोडवेज बस अड्डे से दिल्ली, देहरादून, फरीदाबाद, नैनीताल रूट सहित सभी रूटों के लिए सोमवार को बसें नहीं गई। इससे दिल्ली, देहरादून जाने वाले यात्री सबसे अधिक परेशान रहे। दिल्ली के लिए उसने पहले 3000 रुपये किराया बताया, लेकिन लोकल होने की बात कहने पर 2500 रुपये में दिल्ली छोड़ने की बात चालक ने कही।

कठुआ से कश्मीर का हाल

ट्रांसपोर्टरों और चालकों की देशव्यापी हड़ताल का असर घाटी में देखने को मिल रहा है। यहां पहुंचे पर्यटक भी वापसी के लिए परेशान रहे। फ्यूल खत्म हो जाने की अफवाह के चलते बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए पहुंच रहे हैं। श्रीनगर के पेट्रोल पंपों पर भी लोगों को लंबी कतारें देखने को मिली। कई लोग तो बोतल व कैन लेकर भी ईंधन लेने के लिए पहुंच गए।

000

प्रातिक्रिया दे