-आर्मी ऑफिसर बताकर अकाउंट से उड़ाए नोट
(फोटो : राकेश बेदी)
नई दिल्ली।’गदर 2′ में नजर आए जाने-माने एक्टर राकेश बेदी के साथ नए साल पर शॉकिंग साइबर क्राइम के शिकार हो गए हैं। उनके साथ एक ऐसा स्कैम हुआ जिसमें फ्रॉड उनके अकाउंट से हजारों रुपए उड़ा ले गए। एक्टर ने बताया कि फ्रॉड करने वालों ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया। इसके बाद एक्टर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है और इसकी जांच की जा रही है। एक्टर ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में पूरी घटना के बारे में बताते हुए आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बॉलीवुड से लेकर टीवी शोज तक में नजर आ चुके राकेश बेदी हाल ही में एक फोन स्कैम में फंस गए हैं और उन्हें 75 हजार रुपए का चूना लग गया है। एक्टर ने ईटाइम्स को बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया और सामने वाले शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया। इस शख्स ने एक्टर के पुणे वाले फ्लैट में दिलचस्पी दिखाई. बातचीत आगे बढ़ी और जब तक एक्टर को एहसास होता तब तक फ्रॉड ने राकेश बेदी के बैंक अकाउंट से 75 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। राकेश ने बताया कि उनके पास फ्रॉड करने वाले शख्स की फोटो, बैंक अकाउंट नंबर और ट्रांजेक्शन से जुड़ी डिटेल्स हैं। इस स्कैम पर बात करते हुए राकेश ने कहा कि वो और भी बड़ी मुश्किल में फंस सकते थे लेकिन उन्हें समय पर पता चल गया तो वो बहुत बड़े नुकसान से बच गए।
000

