गहलोत ने किया पायलट का वीडियो शेयर, हर तरफ होने लगी चर्चा

-पीएम मोदी ने लगाए थे कई आरोप

जयपुर। राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। मतदान से ठीक एक दिन पहले पायलट का वीडियो शेयर करने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है। वीडियो में पायलट कांग्रेस के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं। गहलोत की ओर से पायलट के वीडियो शेयर करने के बाद कई मायने निकाो जा रहे हैं। चर्चा है कि बीते दिनों में पीएम मोदी ने सचिन पायलट और राजेश पायलट का नाम लेकर गांधी परिवार पर हमला किया था। इसमें उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस की सजा भुगत रहा हैं। गुरुवार को भी पीएम मोदी ने कांग्रेस में हो रही पायलट की उपेक्षा को लेकर जमकर हमले किए। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस हमले के बाद गहलोत ने यह वीडियो शेयर कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस और सचिन पायलट एक साथ है। उनमें किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। इस संदेश के माध्यम से गहलोत ने मोदी के आरोपी को खारिज करने की कोशिश की है।

गहलोत के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद अटकालों का बाजार जमकर गर्म है। चर्चा है कि वीडियो के माध्यम से गहलोत गुर्जर समाज को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि पिछले 5 सालों से गुर्जर समाज में गहलोत के लिए नाराजगी है।

पहली बार पायलट का शेयर किया वीडियो

गहलोत की ओर से पायलट का अपील करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। यह वीडियो 111 सेकंड का है। इस वीडियो में सचिन पायलट राजस्थान के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं। साथ में कह रहे हैं कि मतदाताओं के फीडबैक और जनता की प्रतिक्रिया से साफ है कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस वीडियो में पायलट ने दावा किया है कि 30 साल की जो परंपरा चल रही है। उस रिवाज में परिवर्तन आएगा और एक बार पुनः सभी कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे।

999

‘मेरी चिंता मेरी पार्टी और जनता करेगी’ सचिन पायलट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार 25 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि किसी नेता को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। पायलट ने कहा, ‘मेरी चिंता मेरी पार्टी और जनता करेगी।’ पायलट ने कहा कि उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा गया, बहुत आरोप लगाए गए, लेकिन उन्होंने हमेशा अपना संयम ना खोने और जनता के बीच एक मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की कोशिश की। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का विश्वास जताते हुए पायलट ने कहा, ‘विचारधारा को लेकर हमारा जो संघर्ष है उसमें हम लोग जीतकर आएंगे और देशभर में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी।’

000000

प्रातिक्रिया दे