पीएम के खिलाफ टिप्पणी
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर की गईं ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ और बड़े-बड़े उद्योगपतियों की कर्ज माफी संबंधी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बृहस्पतिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग ने उनसे शनिवार शाम तक जवाब देने को कहा है। सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि ‘एक वरिष्ठ नेता’ द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है। निर्वाचन आयोग ने गांधी को याद दिलाया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाने से रोकती है। कांग्रेस नेता ने राजस्थान में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ‘पनौती’, जेबकतरे व अन्य टिप्पणियां की थी। आयोग को दिए अपने ज्ञापन में भाजपा ने कहा था कि पिछले नौ वर्षों में उद्योगपतियों को 14,00,000 करोड़ रुपये की छूट देने के आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। आयोग के नोटिस में कहा गया है कि ‘पनौती’ शब्द प्रथम दृष्टया भ्रष्ट गतिविधियों से निपटने वाले जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 123 पर रोक की समानता में आता है।
–
राहुल को दिलाई याद
नोटिस में राहुल गांधी को याद दिलाया गया है कि धारा 123 की उपधारा (ii) के खंड 2 में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जो किसी उम्मीदवार या निर्वाचक को यह विश्वास दिलाने के लिए प्रेरित करता है या प्रयास करता है कि वह, या कोई भी व्यक्ति जिसमें वह रुचि रखता है। दैवीय नाराजगी या आध्यात्मिक निंदा का पात्र बन जाएगा या बना जाएगा। उसे ऐसे उम्मीदवार या निर्वाचक के चुनावी अधिकार के स्वतंत्र प्रयोग में हस्तक्षेप करने वाला माना जाएगा।
–
क्या है मामला
राहुल गांधी ने अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद राजस्थान में एक चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया था। आम तौर पर पनौती शब्द ऐसे व्यक्ति के लिए इंगित किया जाता है जो बुरी किस्मत लाता है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने चुनावी भाषण के दौरान मोदी पर निशाना साधते हुए ‘जेबकतरे’ वाली टिप्पणी की थी और आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति गौतम अडाणी उनकी (लोगों की) जेब से पैसे निकालते हैं।
0000
‘गुर्जरों का अपमान किया है कांग्रेस ने दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका’
-राजस्थान की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा
- सचिन-गहलोत विवाद का जिक्र कर गुर्जरों को साधने की कोशिश
(फोटो : )
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बृहस्पतिवार को एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है। मोदी ने देवगढ़ (राजस्थान) में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘…गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद ‘शाही परिवार’ की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है।” उन्होंने कहा, ‘‘स्वर्गीय राजेश पायलट जी के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं।” मोदी ने कहा, ‘‘गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है… यह राजस्थान की पहली पीढ़ी ने भी देखा है और आज की पीढ़ी भी देख रही है।”
शाह, योगी का रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा और राजसमंद के नाथद्वारा में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जयपुर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। शाह जयपुर से निम्बाहेड़ा पहुंचे और पार्टी प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के समर्थन में चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया। जयपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में और एकनाथ शिंदे ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया।
999
चुनाव प्रचार का दौर थमा, 25 को मतदान
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए जनसभाओं और रैलियों का दौर बृहस्पतिवार को थम गया। उम्मीदवार अब घर-घर जाकर ही मतदाताओं से अपील करेंगे। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट में 199 के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। इन सीट पर 5,25,38,105 मतदाता हैं और 1863 उम्मीदवार हैं।
999
भूपेश ने किया रोड शो, बोले- बरगला रही भाजपा
(फोटो –बघेल 3)
उदयपुर। चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के तरह ही राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार लाने कि अपील की और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के द्वारा किए गए कामों को गिनवाते हुए राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा किया। विशेष विमान से सीएम बघेल दोपहर करीब 1:30 बजे उदयपुर के चेतक सर्कल पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सीएम भूपेश ने कहा है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वे बीजेपी हार चुकी है। तेलंगाना में उनका कुछ नहीं है। राजस्थान के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान के लोग इनके बहकावे में नहीं आएंगे। महंगाई की जो मार पड़ रही है इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो केवल और केवल केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
99999
पुरानी पेंशन के लिए समिति नहीं, गारंटी चाहिए : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि इसके लिए ‘‘कमेटी नहीं, कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) एवं गारंटी चाहिए।” उन्होंने ओपीएस के बारे में शाह की टिप्पणी को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘कांग्रेस कहती है ओपीएस की गारंटी। भाजपा कहती है कमेटी। ये फर्क है कांग्रेस और भाजपा में।
—
00000000

