वर्ल्ड कप में हार के बाद इतना रोया कि सांस अटकी

-गुरुग्राम में बच्चे की हुई हालत खराब

(फोटो : रोया)

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में टीम इंडिया के हारने के बाद एक बच्चा इतना रोया की रो रो कर बच्चा अस्पताल पहुंच गया। बच्चे की हालत इतनी खराब हो गई की बच्चे की अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। गौरतलब है, लगातार 10 मैचों में जीत के बाद जब टीम इंडिया फाइनल मैच में पहुंची तो हर भारतीय को उम्मीद थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में भारतीय टीम ही अपना जीत का परचम लहराएगी और विश्व विजेता बनेगी। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया के हाथ से जीत फिसली वैसे ही करोड़ों दिल भी टूट गए। हार के बाद तीसरी में पढ़ने वाला जैन खान बच्चा इतना रोया कि उसकी सांस अटक गई। बच्चे के परिजनों ने आनन फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तीन दिन के इलाज के बाद अब मासूम की हालत स्थिर है।

कोहली का है फैन

ज़ैन खान के पिता वसीम अहमद ने बताया कि जैन विराट कोहली का बड़ा फैन है। उसने वर्ल्ड कप के सभी मैच देखे हैं। क्रिकेट मैच देखने के समय वह पानी पीने के लिए भी नहीं उठता था। पिछले 10 मैचों में लगातार जीत के बाद वह इतना खुश था कि उसने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ही आतिशबाजी की तैयारी कर ली थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच भारत की झोली से फिसलता गया वैसे-वैसे वह निराश होने लगा और अंत में वह बुरी तरह से रोने लगा। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना और कई घंटो तक रोते-रोते अचानक उसकी सांस अटक गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

000

प्रातिक्रिया दे