ढाई घंटे हवा में लटके रहे यात्री, विमान डायवर्ट

—वायु प्रदूषण बनी मुसीबत

नई दिल्ली। दिवाली के चार दिन बीत जाने के बावजूद दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में वायु प्रदूषण कम होने के नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को लखनऊ से आए विमान को पायलट ने दिल्ली में उतारने का प्रयास किया, किंतु करीब ढाई घंटे हवा में चक्कर काटने के बाद जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में बना हुआ है। दिल्ली के आसमान हालत इतनी खराब है कि यहां उतरने वाले हवाई जहाजों को अन्य सीमावर्ती एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है। इंडिगो के विमान ने गुरुवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, उसे जयपुर हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट किया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली के ऊपर प्रदूषण के चलते विजिबिलिटी बेहद खराब थी।

बहुत खराब और गंभीर

दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को बहुत खराब और गंभीर श्रेणी के बीच रही। स्मॉग के साथ-साथ हल्का कोहरा और ठंड बढ़ने से वातावरण में नमी अधिक होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार की शाम चार बजे नोएडा का एक्यूआई 355, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 340 पर बना हुआ है जबकि दिल्ली में एयर इंडेक्स 419 दर्ज किया गया।

00000

प्रातिक्रिया दे