-इटावा में दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग, कई घायल
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार शाम दिल्ली से दरभंगा जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। ट्रेन का एस-1 कोच पूरी तरह जल गया। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। आठ यात्रियों के घायल होने की जानकारी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ। इटावा एसपी संजय कुमार ने बताया, दिल्ली से दरभंगा जा रही एक ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुछ यात्री जख्मी भी हुए हैं। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने उनकी संख्या के बारे में बताने से इंकार कर दिया। एसपी ने कहा, डॉक्टरों की एक टीम और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है। आग कैसे लगी और उससे कितना नुकसान हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है।
—
यात्रियों का सामान खाक
छठ पूजा के चलते कोचों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। आग लगने की वजह से सैकड़ों यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। शताब्दी एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रसे समेत कई ट्रेनें लूप पर खड़ी हुई हैं।
—
ये यात्री हुए घायल
इस हादसे में दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा, रौनक राज 12 वर्ष पुत्र दयानंदमंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा, मनोज चोपाल 37 पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा, हरेंद्र यादव 26 पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा, टिल्लू मुखिया 18 पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा, कंचन देवी पत्नी दयानंद 40 वर्ष, सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल 65वर्ष (दयानंद की मां) और आकृति (पुत्री दयानंद) हैं।
00000

