300 फुट गहरी खाई में गिरी बस, 37 यात्रियों की मौत

—जम्मू-कश्मीर के डोडा में सड़क से फिसली बस, 19 घायल

डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जेके02सीएन-6555 पंजीकरण संख्या वाली बस में करीब 56 यात्री सवार थे। यात्रियों से भरी यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं। इस हादसे में मृतकों की संख्या के बढ़ने की आशंका है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां एक संदेश में कहा, सुबह करीब 11:50 बजे, जेके02सीएन-6555 पंजीकरण संख्या वाली बस राजमार्ग पर ट्रुंगल-अस्सार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 36 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। बचाव अभियान जारी है और घायलों के बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित करने के वास्ते कर्मियों और मशीनरी को काम पर लगाया गया है। डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह ने कहा कि इस दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हो गयी जबकि 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार को जम्मू के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। हरविंदर सिंह ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

इसलिए हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बस निर्धारित दिशा की ओर नहीं चल रही थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। कुछ मृतकों की पहचान कर ली गई है और शव उनके परिवारों को सौंप दिए जाएंगे। डोडा के उपायुक्त ने कहा, हमने बस के सभी विवरणों की जांच की। शायद इसे सही तरीके से नहीं चलाया जा रहा था। बस अवरोधकों को तोड़कर नीचे लुढ़क गयी। इस दुर्घटना की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना की जांच की जाएगी।

मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बस दुर्घटना से उन्हें बहुत पीड़ा हुई है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा ‘जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक दुखद बस दुर्घटना के कारण कई लोगों की जान चली गई, यह जानकर बहुत दुख हुआ।

000000

प्रातिक्रिया दे