नीतीश को काेई दे रहा विषैला खाना, बिगड़ा मानसिक संतुलन : मांझी

मांझी ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

पटना। बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर कहा कि नीतीश के खाने में साजिश के तहत जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाया जा रहा है ताकि सीएम की कुर्सी जल्दी किसी और को मिल जाए। इसी कारण पहले उन्होंने महिलाओं के बारे में विवादित टिप्पणी की और फिर मेरा अपमान किया। मांझी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति और गृह मंत्री से दिवाली के बाद मुलाकात कर बिहार सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे।

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में नीतीश पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम के हाल के दिनों में दिए गए बयानों पर बोलते हुए कहा कि ऐसा लगता है उनके साथ साजिश हो रही है। किसी को जल्दी सीएम बनाने के लिए साजिश के तहत उनके खाने में जहरीला पदार्थ खिलाया जा रहा है।

कुछ भी अनाप-शनाप कर रहे नीतीश

मांझी ने कहा कि विषैले भोजन के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है और इसी का नतीजा है कि महावीर चौधरी के पोट्रेट पर माल्यार्पण नहीं किया और अशोक चौधरी जो जीवित हैं उनके माथे पर कर दिया। उससे पहले सीएम नीतीश ने महिलाओं को लेकर क्या-क्या नहीं कहा। इससे पूरा देश ही नहीं संसार भी वाकिफ हो चुका है। कल मेरा भी अपमान किया गया।

नीतीश को इलाज व जांच की जरूरत

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को अभी इलाज की जरूरत है। उन्होंने यह भी जांच होनी चाहिए कि मुख्यमंत्री को कहीं कोई ऐसा पदार्थ तो नहीं खिला रहा, जिससे वह बीमार हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों में मुख्यमंत्री द्वारा जो भी बयान दिए गए हैं, उससे लगता है कि स्वास्थ्य उनका सही नहीं है।

विधासभा अध्यक्ष भी सत्ता पक्ष के समर्थन में

मांझी ने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गुरुवार को विधानसभा में जब वे अपनी बात रख रहे थे, तभी नीतीश कुमार बीच में टपक गए और बोलने लगे। स्पीकर को उस समय सीएम को रोकना चाहिए था। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। लगता है कि अध्यक्ष भी आजकल सत्ता पक्ष के समर्थन में हरकतें कर रहे हैं, ये गलत है।

0000

प्रातिक्रिया दे