नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक शिकायत के संबंध में सतर्कता मंत्री से रिपोर्ट मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सड़क परियोजना के लिए अधिग्रहीत की गयी जमीन के लिये अधिक मुआवजा पाने वाले एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने मुख्य सचिव नरेश कुमार के बेटे को नौकरी दी। कुमार ने इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार को यह शिकायत अक्टूबर में मिली थी, जिसे मुख्यमंत्री ने सतर्कता मंत्री आतिशी के पास भेज दिया। उनसे इस विषय पर तथ्यों के साथ विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
00

