अजित गुट ने चुनाव आयोग में पेश किए झूठे साक्ष्य और तथ्य

-एनसीपी के शरद गुट ने ईसी से की कार्रवाई की मांग

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में इन दिनों खींचतान जारी है। शरद पवार गुट और अजित पवार गुट एक दूसरे के खिलाफ लगातार हमला कर रहे हैं। इस बीच एक बार फिर शरद पवार गुट ने अजित पवार गुट के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अजित गुट ने पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा करने के लिए चुनाव आयोग में गलत हलफनामा पेश किया। शरद गुट ने अजित गुट के खिलाफ गलत साक्ष्य पेश करने के कारण दंडात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

20 नवंबर को अगली सुनवाई

शरद पवार गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मीडिया से उन्होंने कहा कि करीब 90 मिनट सुनवाई हुई। हमने अजित गुट द्वारा पेश किए गए हलफनामों को झूठ और आश्चर्यजनक तथ्य बताया। हमने सुनवाई के दौरान बताया कि अजित द्वारा पेश किए गए सबूत झूठे थे। यह गंभीर मुद्दा है। हमने आयोग से अनुरोध किया कि आपको दंडात्मक कार्रवाई करनी होगी। आयोग ने सुनवाई की अगली तारीख 20 नवंबर तय किया है।

यह है पूरा मामला

हाल ही में, शरद पवार गुट के नेताओं ने चुनाव आयोग को बताया कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है। हालांकि, कुछ शरारती व्यक्ति अपनी निजी अकांक्षाओं के लिए संगठन से अलग हो गए। बता दें, इसी साल जुलाई की शुरुआत में भाजपा और शिवसेना के साथ मिलने से दो दिन पहले अजित पवार ने चुनाव आयोग से संपर्क किया था। उन्होंने पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा किया था। इस दौरान अजित पवार ने 40 विधायकों के साथ खुद को ही पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर दिया था।

0000

प्रातिक्रिया दे