कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे कोरिया,
केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे
बैकुण्ठपुर। इस चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के प्रत्याशी के सामने अपने तीन प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं, इनमें पहली ईडी, दूसरा इनकम टैक्स और तीसरा सीबीआई है। भाजपा के लोग हमेशा यह बोलते हैं कि हमने बहुत कुछ किया और कांग्रेस ने इस देश को कुछ नहीं दिया। बार-बार राहुल गांधी का नाम लेते हैं। अपने हर एक भाषण में कांग्रेस का नाम 50 बार लेते हैं। उन्हें कांग्रेस से डर है, कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है और वे अडानी के लिए लड़ते हैं। गरीबों के लिए लड़ने वाली पार्टी को सत्ता से दूर रखने के लिए वे सब कोशिश कर रहे हैं।
उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के चरचा रेलवे ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और आरएसएस सहित सरकारी एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे ने भाजपा और आरएसएस को संविधान बदलने की मंशा वाला होना बताया, इसके साथ ही उन्होंने सरकारी एजेंसियों को भाजपा के विधानसभा का कैंडिडेट कह दिया। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि जब चुनाव आता है तो कांग्रेस पार्टी पर केन्द्र सरकार की एजेंसियां रेड डालती हैं। सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स सिर्फ कांग्रेस के नेताओं के घर पर ही छापा मारती है। मैं पूछता हूं कि वही आप बीजेपी के लोगों पर क्यों नहीं कर रहे। भाजपा में भी तो बहुत पैसे वाले लोग हैं, लेकिन उन्हें छोड़कर कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने के लिए आप यह काम कर रहे हैं, लेकिन यह होने वाली बात नहीं है।
9 नवंबर की दोपहर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 10 किमी दूर स्थित चरचा के रेलवे ग्राउंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे के साथ प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, छग प्रभारी कुमारी शैलजा, छग सह प्रभारी चंदन यादव, कोरिया जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, विधानसभा बैकुंठपुर प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव, भरतपुर सोनहत प्रत्याशी गुलाब कमरो, योगेश शुक्ला, वेदांति तिवारी समेत कई कांग्रेसी दिग्गज बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
–
कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं
कांग्रेस पार्टी कभी डरने वाली नहीं है, कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी होगी और फिर से यहां पर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनकर आएंगे, हाई कमान जिसे चाहेगी वह आएगा और वह वादे जो हमने किए हैं वह वादे निभाएंगे, चाहे कोई भी हो हमारे तरफ से कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है, उसको हम निभाते हैं और दूसरी चीज आपको जो वादे पिछले सरकार में किए थे, वह सब बातें हमने पूरे कर दिए हैं और जो वादे इस बार हम आपसे कर रहे हैं वह भी आप तक पहुंच के रहेंगे। बैकुंठपुर विधानसभा में तेजी से विकास हुआ है, वहीं कांग्रेस ने एमसीबी को नया जिला बनाया।
–
कोरिया-एमसीबी के तीनों सीट जीतेंगे
कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने पहले चरण के चुनाव में 20 सीटों से भाजपा को उखाड़ फेंकने की बात कही है। श्री बैज ने भरतपुर-सोनहत ,बैकुंठपुर और मनेन्द्रगढ़ सीट पर भी कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने 15 साल से सत्ता में बने भाजपा को उखाड़ कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई। हमने वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे और 2500 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदेंगे। सरकार बनने के 2 घंटे के भीतर ही किसानों का कर्ज माफ हुआ और धान भी समर्थन मूल्य पर खरीदी गई। कोरोना के समय भी महामारी से लड़ने में हमारी सरकार ने सबसे अच्छा काम किया है। आदिवासियों के लिए छग की सरकार ने तेंदूपत्ता, इमली, महुआ आदि वन उपज का मूल्य भी बढ़ाने और सीधे बैंक खाते में रूपए डालने का काम किया। प्रदेश में 20 सीटों के लिए हुए पहले चरण के मतदान में हमने भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ कर फेंक दिया है। अब आपकी बारी है, आपको भी उखाड़ कर फेंकना है और छग में कांग्रेस की सरकार बनाना है। कांग्रेस की सरकार आएगी तो छग में किसानों, माता-बहनों और युवाओं के लिए काम करेगी। आपका एक-एक वोट से छग की तकदीर बदलेगी, माता-बहनों और युवाओं की तकदीर बदलेगी और हम छग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। हम छग का नया बदलाव करेंगे। आगामी 17 तारीख को जब मतदान होगा, तब हमें बैकुंठपुर, भरतपुर-सोनहत और मनेन्द्रगढ़ भी जीतना है। तीनों सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने की जिम्मेदारी आप लोगों की है।
0000000

