पहाड़ों पर हिमपात… देशभर में बदला मौसम का मिजाज

-कश्मीर में सैलानियों ने उठाया लुत्फ

-उत्तराखंड, हिमाचल सहित पंजाब-हरियाणा में भी बढ़ी सर्दी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी होने लगी है। इसके चलते देशभर में मौसम सर्द होने लगा है। हिमाचल, उत्तराखंड सहित हरियाणा, पंजाब में कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है, जिससे वातावरण में छाई धुंध कम हुई है। पहाड़ों पर हिमपात से देश के मैदानी इलाकों पर भी हवा में ठंडक आ गई है, तापमान गिरने लगा है। पहाड़ी इलाकों में करीब तीन से पांच इंच के बीच बर्फबारी हुई है।

मुगल रोड यातायात के लिए बंद

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। जम्मू संभाग के जिला पुंछ और राजोरी को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड पर ताजा बर्फबारी हुई है। इसके चलते इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।

चक्रवाती प्रसार ने बदला देश के मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्य स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में जारी है। इसकी वजह से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और निचले स्तरों पर चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। इसके कारण देश के अन्य हिस्सों में मौसम में बदलाव आएगा। दक्षिण-पूर्व में स्थित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। अगले तीन-चार दिनों के दौरान कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

00000

प्रातिक्रिया दे