केंद्रीय गृहमंत्री के रोड शो मे उमड़ा जनसैलाब, भगवामय हुआ शहर
रायगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रायगढ़ में भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष में रोड शो कर माहौल को भाजपामय कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार आप ओपी को विधायक बनाओ, इन्हें बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की घोटालेबाज सरकार को पलटना है। गुरूवार की शाम रायगढ़ पहुंचे श्री शाह का कोड़ातराई हवाई पट्टी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद खुले रथ पर सवार होकर अमित शाह कबीर चौक से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के साथ सवार होकर रोड शो पर निकले। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।रोड शो की जबरदस्त तैयारी थी,लिहाजा देखते ही देखते हुजूम उमड़ पड़ा। अमित शाह ने ओपी चौधरी का हाथ पकड़कर कहा कि जब मैं भाजपा अध्यक्ष था तब ओपी से कहा था कि इस्तीफा मत दो, चीफ सेक्रेटरी बनोगे, नौकरी मत छोड़ो। तब ओपी ने कहा कि नौकरी बहुत कर ली अब छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करना है। श्री शाह ने जनता से अपील की कि ओपी को विधायक बनाना है। एक बार आप ओपी को विधायक बनाइए, इनको बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। खुली जीप से जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि घोटाले करने वाली भूपेश सरकार को उलटाना है।
मैंने आज तक बहुत घोटाले देखे लेकिन भूपेश सरकार ने गाय के गोबर तक में घोटाला कर दिया है, ऐसा किसी ने नहीं किया है। रोड शो के दौरान पूरे रास्ते भर ओपी चौधरी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगते रहे। अमित शाह के इस रोड से पूरा का पूरा रायगढ़ जिला भाजपा मय हो गया।
0000

