- विधानसभा में महिलाओं पर विवादित बयान के बाद नीतीश ने मांगी माफी
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं पर दिए अपने बयान पर माफी मांगी है। उनकी टिप्पणी पर छिड़े हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को बात गलत लगी हो तो माफी मांगता हूं। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर मेरी बात से लोगों को किसी प्रकार का ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं। मैं अपनी बात को वापस लेता हूं। नीतीश ने बुधवार को सदन में कहा कि मैं अपनी निंदा करता हूं, शर्म महसूस करता हूं। उन्होंने कहा, “मैं अपना बयान वापस लेता हूं। मैं खुद शर्म महसूस कर रहा हूं। मैं निंदा करने वालों का भी अभिनंदन करता हूं।” सीएम ने यह भी कहा कि बीजेपी को हंगामे का आदेश आया होगा। बयान पर हंगामा
दरअसल, नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका समझाने के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। बिहार सीएम के इस बयान के बाद से हंगामा मच गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी इंडिया गठबंधन के नेताओं से बयान की निंदा करने और नीतीश कुमार से माफी की मांग करने का आग्रह किया।
भाजपा ने की नीतीश के इस्तीफे की मांग
वहीं, भाजपा ने भी नीतीश कुमार की टिप्पणी की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। बीजेपी ने उनकी टिप्पणी को ‘नारी के प्रति सर्वाधिक द्वेषपूर्ण, अश्लील और पितृसत्तात्मक’ करार दिया। नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा, “हमें शर्म आती है कि वह हमारे राज्य के सीएम हैं। मुझे लगता है कि बिहार के सभी व्यक्ति को शर्म आ रही होगी क्योंकि उनका सीएम ऐसी अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। यह तीसरे दर्जे का बयान है।”
000

