राहुल बोले-प्रदेश में सरकार बनते ही शुरू होगी जातिगत जनगणना

—-लुंड्रा विधानसभा के ग्राम कतकालो एवं जशपुर के ग्राम सन्ना पहुंचे राहुल गांधी

–सरगुजा संभाग में चुनावी सभा, मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष

—जंगलों में उद्योग लगाकर आदिवासियों को बेदखल कर रही केंद्र सरकार

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों को वनवासी कहने के पीछे भाजपा की बड़ी साजिश है। वास्तव में यहां सबसे पहले आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे थे, इसलिए जल जंगल पर पहला आधिकार आदिवासियों का है, लेकिन भाजपा जंगलों में उद्योग लगाकर आदिवासियों को बेदखल करने में जुट गई है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना शुरू करा दी जाएगी।

अंबिकापुर/जशपुरनगर। कांग्रेस नेराहुल गांधी ने बुधवार को सरगुजा संभाग में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने लुंड्रा विधानसभा के ग्राम कतकालो में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दलित, ओबीसी व आदिवासी समाज को साधने का प्रयास किया। भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सरगुजा में आयोजित चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी वैसे ही जातिगत जनगणना का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम अपने हर भाषण में कहते है कि मैं ओबीसी हूं लेकिन जब मैंने जातिगत जनगणना की मांग की तो कहा कि हिदुंस्तान में कोई जात ही नहीं है। हिन्दुस्तान में सिर्फ एक जात है और वो है गरीब। नरेंद्र मोदी जी अगर जब हिंदुस्तान में कोई जात ही नहीं है तो आप अपने आप को ओबीसी क्यों कहते हो। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं। यही 90 अधिकारी हिन्दुस्तान का पूरा पैसा बांटते है कि किस योजना में कितना पैसा जाएगा। पार्लियामेंट में मैंने एक आंकड़ा रखा कि देश को चलाने वाले 90 अफसरों में से ओबीसी सिर्फ 3 है। ओबीसी अफसर ओबीसी अफसर हिन्दुस्तान के बजट का पांच प्रतिशत का ही निर्णय लेते हैं। ये आदिवासियों की बात करते हैं लेकिन आदिवासी बजट में 0.1 प्रतिशत का निर्णय लेते हैं। अब सवाल यह है कि हिंदुस्तान में ओबीसी की आबादी 5 प्रतिशत व आदिवासी की आबादी 0.1 प्रतिशत है क्या। देश को चलाने में आदिवासी दलित, पिछड़ों की कोई भागीदारी नहीं है। क्यों 90 अफसरों में इनमें से कोई से कोई नहीं है। इस लिए मैं चाहता हूं कि जातिगत जनगणना हो और सब को पता चल जाएगा कि ओबीसी,आदिवासी, दलित पिछड़े कितने हैं और उसके अनुसार सभी को भागीदारी मिल जाएगी। नरेंद्र मोदी के पास जाति जनगणना के आंकड़े पड़े हुए हैं और वे एक सेकेंड में पब्लिक को दिखा सकते हैं। इस सच्चाई को पूरा देश जानता है। मैंने आपको शुरुआत में कहा कि मैं जो कहता हूं वो करके देता हूं। मै आपको कह रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही कांग्रेस सरकार आएगी हम उसी दिन जातिगत जनगणना शुरू कर देंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, चन्दन यादव, हिमाचल की पूर्व मंत्री आशकुमारी सिंहदेव, जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, बाल कृष्ण पाठक आदि मौजूद थे।

कांग्रेस करती है आदिवासियों का सम्मान

राहुल गांधी ने जशपुर के सन्ना गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों का सम्मान करती है, जबकि भाजपा आदिवासी को अपमानित कर रही है। उन्होंने मध्यप्रदेश के एक वायरल हुए वीडियो का उल्लेख किया, जिसमें आदिवासी युवक पर अमानवीय कृत्य होते दिखाई दे रहा है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता कभी मवेशियों पर ऐसा कृत्य नहीं करते हैं, लेकिन उनके द्वारा आदिवासी को अपमानित करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। इस दौरान राहुल गांधी ने जशपुर के कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के लिए वोट मांगे। साथ ही साथ केंद्र सरकार समेत बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि पेन लेकर आप लोग लिख लो, किसानों की कर्जमाफ हमारी सरकार बनते ही होगी। जनसभा को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, संसदीय सचिव यूडी मिंज ने भी संबोधित किया। राहुल गांधी के साथ मंच पर कुमारी सैलजा, विनय कुमार भगत, जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव सहित जिले पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस सरकार किसानों को बनाना चाहती है खुशहाल

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आदिवासियों को और खुशहाल बनाना चाहती है। यहां किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य 2600 रुपए से बढ़ाकर अब 3200 रुपए क्विंटल की घोषणा कांग्रेस ने की है। धान का मूल्य 36 रुपए पहुंचाकर किसानों को और भी मजबूत बनाया जाएगा। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी केवल कुछ उद्योगपतियों की भलाई पर ही ध्यान दे रही है।

भाजपाई आदिवासियों के बच्चों को अच्छी नौकरी से रोक रहे

बीजेपी के लोग आपके बच्चों को हिन्दी सिखाने पर जोर दे रहे हैं। अंग्रेजी सीखने से मना कर रहे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि आपके बच्चे विदेशों में जाकर नौकरी न कर सकें। विदेशी कंपनी में काम न कर पाएं। कंप्यूटर न चला पाएं। आईटी सेक्टर में न जा पाएं। देश में रहकर अच्छी नौकरी न कर पाएं। ये चाहते हैं कि उनके बच्चे अंग्रेजी सीखें और डाक्टर, इंजीयनियर बनकर विदेशों में जाकर नौकरी करें।

00000000

प्रातिक्रिया दे