कांग्रेस के बागी प्रत्याशी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर लगाया आरोप
-महापौर से बातचीत का आडियो भी हो गया है वायरल
बिलासपुर। बिलासपुर जिले की विधानसभा सीट में टिकिट वितरण मामले में कांग्रेस के बड़े नेताओं पर पैसे के लेन-देन का आरोप लग रहा है। बिलासपुर में कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक अरूण तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो जारी करते हुए इस मामले में आरोप भी लगाया है। इसमें उनका कहना है कि वह महापौर रामशरण यादव से बात कर रहे हैं। इसमें प्रत्याशी बनाए जाने के लिए चार करोड़ रुपए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी को देने का आरोप लगाया गया है। अरूण तिवारी की इस प्रेस कान्फ्रेंस के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं में हड़कंप मच गया है। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि अरुण तिवारी से उनके अच्छे संबंध हैं। सारी बातें निराधार हैं। महापौर के मुताबिक पूरी बातचीत आपसी भाई-चारे के तहत हुई है। किसी प्रकार का कोई आरोप किसी पर नहीं लगाया गया है। इस बारे में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए विज्ञप्ति भी जारी की है।
पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने टिकट वितरण में पैसे लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने और महापौर रामशरण यादव के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल किया है। इस आडियो में रामशरण यादव चार करोड़ रुपए की डील होने की बात कह रहे हैं। वे यह भी बता रहे हैं कि उनके नाम से हरियाणा के रोहतक में पैसे दिए गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह बात खुद पैसे देने वाले ने फैलाई है। इस आडियो में अरूण तिवारी और महापौर रामशरण यादव के बीच करीब 20 मिनट बातचीत हुई है।
महापौर और तिवारी ने की थी बेलतरा सीट से दावेदारी
ज्ञात हो कि महापौर रामशरण यादव और बिलासपुर में कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अरूण तिवारी ने बेलतरा सीट से कांग्रेस का टिकिट मांगा था। दोनों ने नामांकन भी जमा किया था। बाद में बेलतरा से कांग्रेस ने विजय केशरवानी को प्रत्याशी बताया तो जाहिर तौर पर दावेदारों में नाराजगी हो गई थी। बाद में महापौर रामशरण का नामांकन भी निरस्त हो गया था क्योंकि उन्होंने कांग्रेस की बी फार्म जमा नहीं किया था। अरुण तिवारी ने इसके बाद बिलासपुर सीट से लड़ने का फैसला लिया और अब चुनाव प्रचार में लगे हैं।
मैं कांग्रेस का समर्पित सिपाही हूं : रामशरण
महापौर रामशरण यादव ने आडियो जारी होने के बाद विज्ञप्ति जारी की है, इसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व विधायक अरूण तिवारी द्वारा मेरा हवाला देकर फैलाई गई बातें, आडियो पूरी तरह भ्रामक और असत्य हैं। मेरी उनसे इस तरह की कोई बातें नहीं हुई है। मैं कांग्रेस पार्टी का समर्पित सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा। हम राज्य की सभी 90 सीटों पर जीत के लिए कार्य कर रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम पुन: मजबूत सरकार बनाएंगे।
अपने दावे पर कायम रहूंगा : अरूण तिवारी
निर्दलीय प्रत्याशी अरूण तिवारी ने कहा, कांग्रेस पार्टी में टिकिट वितरण पैसे लेकर हो रहा है। यह आरोप लगाया हूं और इस पर कायम हूं। कांग्रेस और उसके नेता चाहे तो मुझपर मानहानि का दावा कर सकते हैं। मैं कोर्ट में भी अपनी बात रखूंगा। आडियो की जब जांच होगी तो सब सामने आ जाएगा।
0000

