—टैक्स चाेरी के आरोप में कई शहरों में एक साथ कार्रवाई
—दिल्ली, रायपुर, मुंबई, भोपाल, जबलपुर समेत 50 ठिकानों पर दबिश
—
इंट्रो
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भोपाल के सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के करीब 50 ठिकानों पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। इनमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों के ठिकाने शामिल है। भोपाल में शाहपुरा थाना क्षेत्र सहित कई जगह टैक्स चोरी के आरोप में एक साथ कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग की सर्च रात तक जारी रही।
—
नई दिल्ली। शराब निर्माण एवं बिक्री के क्षेत्र में अग्रणी सोम समूह के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत आयकर विभाग ने मंगलवार को कई राज्यों में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच के तहत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली एवं कर्नाटक में करीब 50 परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। मध्य प्रदेश में भोपाल और पास के रायसेन जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां कारोबारी घराने के कई बड़े प्रतिष्ठान हैं। सूत्रों ने कहा कि कर विभाग कंपनी में कुछ विदेशी स्रोतों सहित धन के निवेश के आरोपों पर गौर कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग समूह की कंपनियों में कुछ कथित ‘बेनामी’ निदेशकों के होने के आरोपों की भी जांच कर रहा है। समूह का अपना ‘बॉटलिंग प्लांट’ (बोतल निर्माण एवं उसमें शराब भरने का कार्य करने के लिए संयंत्र) है और यह शराब पेय पदार्थों के निर्माण, विपणन, बॉटलिंग, लेबलिंग और वितरण में शामिल है।
–
एक साथ 50 ठिकानों पर छापा
सोम डिस्टलरी ग्रुप का कारोबार मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु जैसे महानगरों में भी फैला हुआ है। आयकर विभाग ने इन सभी शहरों में सोम ग्रुप पर छापा मारा. आयकर विभाग की टीम केंद्रीय पुलिस बल के साथ सभी ठिकानों पर एक साथ सुबह 6:00 बजे पहुंच गई थी।
—
टैक्स चोरी का मामला
छापे की कार्रवाई में रायपुर, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के अधिकारियों को भी लगाया गया है। भोपाल के कई ऑफिस पर सर्चिंग रात तक जारी रही। आयकर की टीम ने सोम ग्रुप के एमपी नगर, अरेरा कालोनी सहित कई ठिकानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति और कई अन्य टैक्स के मामले में ये कार्रवाई की गई।
–
आईटी टीम में छग, दिल्ली के अफसर
भोपाल के अलावा जबलपुर, इंदौर और रायसेन में मंगलवार सुबह कार्रवाई शुरू हुई है। आयकर विभाग भोपाल, रायपुर, जबलपुर, इंदौर के अलावा मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु में भी आयकर विभाग कार्रवाई की। टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। ग्रुप के भोपाल में एमपी नगर जोन- 2 स्थित कार्यालय पर टीम ने सुबह 7 बजे दबिश दी। आईटी की टीम यहां एक कार और एक ट्रेवलर से पहुंची। टीम में रायपुर, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के अफसर और पुलिस कर्मचारी हैं। ग्रुप के मुख्य कार्यालय पर दबिश के कुछ ही मिनट बाद कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के प्रमुख के घर और ऑफिस पर अफसरों की दूसरी टीमों ने छापा मारा।
00


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                