प्रधानमंत्री ने सूरजपुर जिले के दतिमा मोड़ में चुनावी रैली को किया संबोधित
प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा
अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है तो दूसरी ओर कांग्रेस के झूठ का कारोबार है। कांग्रेस ने प्रदेश को विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को सरकार ने क्या क्या सपने दिखाए और महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव एप सट्टेबाजी के नाम पर घोटालों की चर्चा आज देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई गई है। आपके बच्चों को बर्बाद करने वालों को माफ नहीं करना है और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय यहां सट्टेबाजों का अड्डा आखिर कैसे बना हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सूरजपुर जिले के दतिमा मोड़ में आयोजित संभाग स्तरीय चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम के करीबी जेल में बंद है, छापों में नोटों के बड़े बड़े ढेर मिल रहे हैं सबूत के करोड़ों रुपए पकडे़ जा रहे हैं। घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी टीवी पर आकर कह रहा है कि उसने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ से ज्यादा की रिश्वत दी है ऐसे में अब आपको इससे भी ज्यादा सबूत की जरूरत है। देने वाला खुद कह रहा है, छापों में रुपए मिल रहे हैं और फिर भी वो आपसे वोट मांग रहे हैं।शर्म नाम की नाम चीज नहीं है। इनको साफ करना पड़ेगा। हर पोलिंग से सफाई करनी पड़ेगी।पीएम ने कहा कि आप देख रहे हैं कि सीएम पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गजों ने भी उनसे किनारा कर लिया है, आरोप इतने गंभीर है और सबूत इतने सटीक है कि कांग्रेस से अपने मुख्यमंत्री का बचाव करना भी मुश्किल हो गया है। हो सकता है मेरे बोलने के बाद आज कुछ नेता उनके बचाव में आधी अधूरी बातें कर खानापूर्ति कर लें लेकिन कांग्रेस का एक नेता इनके पापों के पक्ष में एक शब्द नहीं बोल रहा है। सब चुप हो गए है क्योंकि उन्हें मालूम है इन्होने अपने व अपने बच्चों की भलाई के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को डुबो दिया। मैं विश्वास दिलाता हूं कि महादेव सट्टेबाजी घोटाले में भाजपा दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी। कोई कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो आपके बच्चों को बर्बाद करने वाले लोगों को जेल जाकर जिंदगी पूरी करनी पड़ेगी। आपके बच्चों के साथ खेला गया है। पीएम श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को कभी आपके बेटे बेटियों, आने वाली पीढ़ियों की परवाह नहीं रही है। कांग्रेस ने नेताओं ने आपके बच्चों नौकरी देने का वादा किया और पीएससी में अपने बच्चों की भर्ती कर ली, आपके बच्चे बेरोजगार रहे। इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ा। ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर बड़ा उद्योग तैयार किया है। सरकारी कर्मचारियों को परेशान किया गया है। कर्मचारी परेशान हैं और नेताओं की तिजोरी भरती जा रही है। हर कोई कहता है कि 30 टका कक्का, आपका काम पक्का। इस दौरान कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता व सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, शंकर अग्रवाल, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, रामप्रताप सिंह, भीमसेन अग्रवाल, परमेश्वरी राजवाड़े, बाबूलाल अग्रवाल, अजय गोयल, रामकृपाल साहू, रीतेश गुप्ता, सरगुजा संभाग के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, विष्णुदेव साय, श्यामबिहारी जायसवाल, भैयालाल राजवाड़े, भूलनसिंह मरावी, लक्ष्मी राजवाड़े, शकुंतला सिंह पोर्ते, रामविचार नेताम, उधेश्वरी पैकरा, प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, रामकुमार टोप्पो, रायमुनि भगत और गोमती साय समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
किसानों को भी फंसाकर रखा कुचक्र में
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भी झूठ के कुचक्र में फंसाकर रखा है। कांग्रेस दावा करती है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ किया है लेकिन सच्चाई यही है कि उन्होंने इसमें भी घोटाला किया है। वहीं, भाजपा किसानों के छोटे छोटे खर्चों का ध्यान रखती है और पीएम किसान सम्मान निधि से छत्तीसगढ़ के 40 लाख से अधिक किसानों के खातों में सीधे पैसा भेजा है। छत्तीसगढ़ का धान किसानों से केंद्र भाजपा सरकार खरीदती है। केंद्र ने एक लाख करोड़ से ज्यादा किसानों को दिया है। भाजपा ने जो संकल्प लिया है उससे अधिक पैसा मिलेगा। तेंदूपत्ता संग्राहकों से भी कांग्रेस ने धोखा ही किया है। 9 वर्षों में भाजपा आदिवासी परिवारों को लाखों नए सामुदायिक पट्टे दे चुकी है जबकि इसके पहले 23 हजार सामुदायिक पट्टे दिए गए थे वहीं हमने 80 हजार से अधिक सामुदायिक पट्टे दिए हैं इस लिए हर छत्तीसगढ़ी कहता है कि भाजपा आवत है।
—
आदिवासी हितों के लिए खजाना खोल दिया
प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज को साधते हुए कहा कि भारत में आदिवासी भाई बहनों की आबादी 9 से 10 करोड़ के आस पास है लेकिन आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं था उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया था। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की आपके बच्चों के बारे में नहीं सोंचा जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। क्या कभी सोचा था कि आदिवासी परिवार से निकली गरीब घर में पैदा हुई एक आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें रोकने की, उनके अपमान की इतनी कोशिश की है कि आप कल्पना नहीं कर सकते है लेकिन आदिवासी समाज की बहनों को यह सम्मान भाजपा ने ही दिया है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उसे लगता था कि आदिवासियों के लिए पैसे खर्च करना मतलब गड्ढे में पैसे डालना, पैसे बर्बाद करना ही उनकी सोच थी लेकिन भाजपा ने जब भी आदिवासी हितों की बात आई सरकार का खजाना खोल दिया। भाजपा ने आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट पांच गुना बढ़ा दिया।
—
कांग्रेस राज में आतंकियों व नक्सलियों के हौसले बुलंद
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की एक और बड़ी नाकामी रही है कि जब जब कांग्रेस सरकार में आती है तब तब देश में आतंकवादियों के नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं जहां देखो बम फूटने, मारकाट की खबर आती है। जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध का लूटपाट का राज चलता है।कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है। भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं को हमसे छीना गया है कुछ दिन पहले एक साथी को गोली मारकर उसके जीवन को तबाह कर दिया गया। इसलिए पूछता हूं क्या आपको बम बंदूक के साए में जीना है। चाहे कितना ही पैसा क्यों ना हो जब बेटा घर न लौटे और उसकी लाश घर पर आए तो उन पैसों का क्या करेंगे हम लोग।इसलिए हर किसी की सुरक्षा बहुत जरूरी है और इसीलिए कांग्रेस को हटाना भी उतना ही जरूरी है, उन्हें हर कोने और पोलिंग बूथ से हटाना है।
0000000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                