भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ में बदलने की जरूरत नहीं : होसबाले

भुज(गुजरात), सात नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने मंगलवार को कहा कि संघ का मानना है कि भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ में परिवर्तित करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि देश हमेशा से ऐसा है। आरएसएस के वरिष्ठ नेता ने गुजरात में कच्छ जिले के भुज में संघ के तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के अंतिम दिन संवाददाताओं से यह कहा। होसबाले ने कहा, ‘‘भारत पहले से हिंदू राष्ट्र है और भविष्य में भी ऐसा बना रहेगा। डॉ हेडगेवार (आरएसएस के संस्थापक) ने कभी कहा था कि देश में जब तक हिंदू हैं, यह देश हिंदू राष्ट्र है। संविधान, राज्य व्यवस्था के बारे में बात करता है, जो अलग चीज है। एक राष्ट्र के रूप में, भारत हिंदू राष्ट्र था, है और बना रहेगा।” वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि ‘‘भारत हिंदू राष्ट्र कब बनेगा।” उन्होंने कहा कि देश की एकता के बारे में सोचना और समाज की बेहतरी के लिए कुछ वक्त देना ‘हिंदुत्व’ है। उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस लोगों को यह महसूस कराने के लिए काम करता है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है। इस तरह, हिंदू राष्ट्र बनाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि भारत पहले से ऐसा है। आरएसएस यही मानता है।” आरएसएस महासचिव (सरकार्यवाह) ने दावा किया कि देश के समक्ष एक मुख्य चुनौती इसे ‘उत्तर बनाम दक्षिण’ के आधार पर बांटना है।

000

प्रातिक्रिया दे