कैटरीना ने किया टाइगर 3 को लेकर बड़ा खुलासा

मुंबई। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ लंबे टाइम से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में कैटरीना कैफ उर्फ जोया, एक ऐसा किरदार है, जो हर कदम पर एक आदमी के बराबर है। वो खतरनाक, बुद्धिमान और क्रूर जासूस है। कैटरीना ने अपने किरदार के बारे में एक बड़ा खुलासा किया।

एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘टाइगर 3 के लिए, मेरी एक्शन की तैयारी कम से कम दो महीने की थी। हम चाहते थे कि जोया चुस्त दिखे, उसमें अधिक गति हो और अधिक ताकत हो। मुझे वास्तव में कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ा और ये निश्चित रूप से मेरे अब तक के करियर की सबसे कठिन ट्रेनिंग थी।

जोया ने जिस तरह का एक्शन किया है उसे आप देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि इस तरह के सीन्स को पहले किसी महिला द्वारा करने का प्रयास नहीं किया गया होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दुनिया की कुछ बेहतरीन एक्शन टीमों द्वारा बनाए गए इन दृश्यों को मैं दर्शकों को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।


प्रातिक्रिया दे