—दुर्ग प्रवास के दौरान जताई थी इच्छा, एक दिन बाद ही पहुंचे धर्मनगरी
–जैन समाज के सबसे बड़े गुरु से आंधे घंटे तक की चर्चा
—
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को धर्मनगरी डोंगरगढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और राष्ट्र की खुशहाली की कामना की। श्री मोदी ने यहां चंद्रगिरी पहाड़ी पहुंचकर जैन समाज के सबसे बड़े गुरु आचार्य विद्यासागरजी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने करीब आधे घंटे तक आचार्य से चर्चा भी की।
—
राजनांदगांव। दुर्ग प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शनिवार को ही मां बम्लेश्वरी और चंद्रगिरी जाने की इच्छा प्रकट की थी। इसके बाद से ही प्रशासन ने आनन-फानन में पीएम के दौरे की तैयारियां शुरू की। रविवार सुबह पीएम श्री मोदी करीब आधे घंटे विलंब से डोंगरगढ़ पहुंचे, जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने उनकी अगुवानी की। हेलीपेड से श्री मोदी सीधे मां बम्लेश्वरी नीचे मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 40 मिनट तक पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया। मंदिर के आंगतुक रजिस्ट्रर में श्री मोदी ने जय मां लिखा। मंदिर परिसर से उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद श्री मोदी चंद्रगिरी पहुंचे, जहां उन्होंने जैन समाज के सबसे बड़े गुरू आचार्य विद्यासागर जी महाराज से करीब आधे घंटे तक बातचीत कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने यहां सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन मंदिर परिसर का जायजा लिया और वहां मौजूद मुनि वृंद से आशीर्वाद भी लिया। श्री मोदी करीब डेढ़ घंटे रूकने के बाद यहां से सिवनी के लिए रवाना हो गए।
—
0 पूर्व सीएम से की चर्चा
मां बम्लेश्वरी के दर्शन के उपरांत श्री मोदी ने करीब दस मिनट तक पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से एकांत में बातचीत भी की। मंदिर परिसर में चर्चा करने के बाद श्री मोदी चंद्रगिरी के लिए रवाना हुए। पीएम के दौरे को लेकर डोंगरगढ़ को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। मंदिर ट्रस्ट और चंद्रगिरी ट्रस्ट के सदस्यों ने पीएम श्री मोदी का स्वागत किया।
—
0 हेलीपेड में स्वागत
डोंगरगढ़ पहुंचने पर पीएम श्री मोदी का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर, डोंगरगांव के भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने किया।
000

