—
— महायुद्ध का 16 वां दिन, इजराइल ने हिजबुल्ला के तीन ठिकाने तबाह
इंट्रो
इजरायल और हमास के बीच चल रहे जंग के 16 दिन बीत चुके हैं। इस युद्ध की विभीषिका से मध्य-पूर्व के साथ पूरी दुनिया दहल गई है। हमास हार मानने को तैयार नहीं है। जंग का दायरा बढ़ता जा रहा है। इधर, लेबनान की तरफ से इजराइल के कम्युनिकेशन टावर पर हमला हुआ है। वहीं, इजराइल ने एयर स्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के 3 ठिकाने तबाह कर दिए। इस बीच, भारत में युद्ध पीड़ित फिलीस्तीनियों के लिए राहत सामाग्री भेजी है।
—
तेल अलीव/नई दिल्ली। हमास के आतंकियों के खूनी खेल के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर इतने बम बरसाए हैं कि ज्यादातर इलाका मलबे में तब्दील हो चुके हैं। इजरायल की तैयारियों, हमास और हिजबुल्लाह के आतंकियों के मंसूबों को देखकर कहा जा सकता है कि जंग अभी लंबी खिंचने वाली है, क्योंकि हमास अभी भी अपनी कैद में इजरायली बंधकों को रखे हुए हैं। इजराइली सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हैचेट ने बताया, हमने बीती रात लेबनान के भीतर हमला करके कुछ ठिकानों को तबाह किया है। हमारी नीति है कि जब जब लेबनान की तरफ से हमला होगा हम पलटवार करेंगे। इस बीच बंधकों का संकट लगातार बना हुआ है। परिवारों को अब भी अपनों के घर लौटने का इंतजार है जिनको हमास ने अपनी कैद में रखा है। इजराइल गाजा पर जमीनी एक्शन की पूरी तैयारी कर चुका है। बस वो सही समय का इंतजार कर रहा है। हालांकि जमीनी लड़ाई को लेकर इजरायल के सामने कई तरह की चुनौतियां है, लेकिन चिंता इस बात की भी है कि गाजा के साथ ही अब वेस्ट बैंक से भी हमास आतंकियों ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
–
नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को दी चेतावनी
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा- लगातार हमले करने से या जंग शुरू करने से इजराइल ऐसी जवाबी कार्रवाई करेगा जो लेबनान में तबाही ला सकती है। हमास के साथ जंग में शामिल होना हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गलती होगी। इजराइल ने नॉर्थ गाजा में फिर से अरबी भाषा में लिखे पर्चे गिराए हैं। इन पर्चों में लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने की चेतावनी दी गई है। इजराइली सेना ने लोगों से कहा है कि अगर इलाका खाली नहीं किया तो उन्हें भी आतंकी संगठन हमास का साथी समझा जाएगा।
—
वेस्ट बैंक में मस्जिद पर हमला
इजराइल की सेना ने रविवार को वेस्ट बैंक में जेनिन की अल-अंसार मस्जिद पर एयरस्ट्राइक की। इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि सुरक्षा इंटेलिजेंस ने हमें बताया कि हमास के लड़ाकों ने मस्जिद को कमांड सेंटर बना रखा था। वे यहीं से हमले की प्लानिंग करते और उसे अंजाम देते थे।
—
मृतकों में 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे
हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि गाजा में मारे गए लोगों में 70 प्रतिशत महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग हैं। गाजा के सात अस्पतालों और 25 हेल्थ केयर सेंटर में फ्यूल की कमी के कारण लोगों की इलाज नहीं हो पा रहा है। गाजा के अस्पतालों में बेड ऑक्यूपेंसी 150 फीसदी तक पहुंच गई है। घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों के बाहर टेंट लगाए गए हैं। इजराइली सेना ने दावा किया है कि जंग की शुरुआत से अब तक हमास के 550 रॉकेट मिसफायर हुए हैं, जो गाजा में ही गिरे हैं।
—
भारत ने फिलीस्तीन को भेजी मानवीय सहायता
भारत ने रविवार को फिलीस्तीन के लोगों के लिए करीब साढ़े छह टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी। भारतीय वायु सेना का सी-17 परिवहन विमान राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, भारत ने फिलीस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेजी है। फिलीस्तीन के लोगों के लिए लगभग साढ़े छह टन चिकित्सा सहायता तथा 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ सी-17 मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा, सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता संबंधी सामान, जल शुद्धिकरण के लिए टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गाजा के एक अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त करने तथा इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही ‘सैद्धांतिक स्थिति’ को दोहराने के तीन दिन बाद भारत ने यह सहायता भेजी है। प्रधानमंत्री ने फिलीस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा कि भारत फलस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा। भारत संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) में योगदान के माध्यम से फलस्तीन और फलस्तीनी शरणार्थियों का समर्थन करता रहा है।
—
इधर, दो नेपालियों समेत 143 भारतीय लौटे
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक दो नेपाली नागरिकों और चार बच्चों समेत 143 लोगों को लेकर ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत एक विशेष विमान रविवार को भारत के लिए रवाना हुआ। 12 अक्टूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है। सूत्रों ने बताया कि विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं। पिछले मंगलवार को 18 नेपाली नागरिकों को विशेष विमान से लाया गया था। अब तक कुल पांच विशेष विमान बच्चों समेत लगभग 1,200 यात्रियों को तेल अवीव से दिल्ली ला चुके हैं।
—
000

