‘मैं भाजपा के खिलाफ लड़ रहा हूं, इसलिए मेरे खिलाफ मामले दर्ज’

  • तेलंगाना की जनसभा में बोले राहुल, टिफिन गाड़ी में डोसा बनाया

हैदराबाद। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए तेलंगाना में हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लिया। जगतियाल जाते समय राहुल एनएसी बस स्टॉप पर थोड़ी देर के लिए रुके। यहां उन्होंने एक टिफिन गाड़ी में डोसा बनाया। इसके बाद राहुल जगतियाल के लिए रवाना हो गए। जगतियाल में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं। इसलिए मेरे खिलाफ 24-25 मामले हैं। मेरी लोकसभा सदस्यता भी निलंबित कर दी गई थी। उन्होंने मेरा घर छीन लिया। जब वो मेरा घर ले रहे थे, तो मुझे अच्छा लगा, मैंने खुशी से घर वापस दे दिया। मुझे घर की जरूरत नहीं है, पूरा भारत ही मेरा घर है।

मिले हुए हैं बीआरएस, बीजेपी, एआईएमआईएम

राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो या असम हो वहां पर भाजपा की मदद करने के लिए एआईएमआईएम अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है। भाइयों और बहनों ये तीनों (बीआरएस, बीजेपी, एआईएमआईएम) मिले हुए हैं।

किसानों से किया यह वादा

राहुल ने एक चुनावी रैली में कहा कि अगर कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आई तो हल्दी किसानों को 12,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिलेगा। तेलंगाना में किसानों को उनकी किसी भी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से प्रति क्विंटल 500 रुपये अधिक मिलेंगे।

तेलंगाना में कांग्रेस की लहर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भविष्यवाणी की कि तेलंगाना में कांग्रेस की लहर होगी और पार्टी सत्ता में आएगी। राज्य में विजयभेरी यात्रा के हिस्से के रूप में कई बैठकों को संबोधित करते हुए, उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, “इसे लिख लें। कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आ रही है।” उन्होंने दोहराया कि सत्ता में आने के बाद वह राज्य में जाति जनगणना कराएगी। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह तेलंगाना के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, “जब भी तेलंगाना को राहुल गांधी की जरूरत होगी, वह यहां होंगे। आपका सिपाही दिल्ली में बैठा है और जब भी आपको मेरी जरूरत होगी, वह आ जाएंगे।” भूपालपल्ली, पेद्दापल्ली और करीमनगर जिलों में जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना के साथ उनका रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक और प्रेम का है, जैसे जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का राज्य के साथ रिश्ता था।

0000

प्रातिक्रिया दे