अब जिंदगी भर समुद्र के बीच रहेंगे, कपल ने खरीदा गजब का रिटायरमेंट होम

-20 करोड़ रुपये में खरीदा छोटा सा केबिन

(फोटो : कपल 1 व 2)

मेलबर्न। लोगों के पास अक्सर रिटायरमेंट के बाद के लिए दिलचस्प प्लान होते हैं। कोई शांत जगह पर घर बनाना चाहता है तो कोई अपने शौक को पूरा करने लगता है। लेकिन हाल में बुजुर्ग कपल ने अपने लिए गजब का रिटायरमेंट होम प्लान किया है। ये कपल अपना घर बेच रहा है और पूरे समय के लिए एक क्रूज जहाज एमवी नैरेटिव पर रहने की योजना बना रहा है। 80 वर्षीय माइक सोरोकर और उनकी 75 वर्षीय पत्नी बारबरा ने जहाज एमवी नैरेटिव में $2.5 मिलियन (20 करोड़ रुपये) में एक केबिन खरीद लिया है और वे उसकी किस्तें चुका रहे हैं। माइक और बारबरा जीवन का बाकी सारा समय समुद्री के बीच में या सागर किनारे रहकर गुजारना चाहते हैं।

क्रूज पर लॉन्ड्री सर्विस, जिम से लेकर 20 रेस्तरां तक

अन्य क्रूज जहाजों के अलग एमवी नैरेटिव सिर्फ छुट्टियों के लिए ठहरने की पेशकश नहीं कर रहा है, बल्कि पूरे क्रूज केबिन और अपार्टमेंट बेच रहा है, जिन्हें लांग टर्म के लिए या छुट्टियों के किराये के रूप में खरीदा जा सकता है। जहाज बनाने वाली कंपनी स्टोरीलाइन्स ने वादा किया है कि वह शिप पर ढेर सारी एक्टिविटी, लॉन्ड्री सर्विस, जिम से लेकर 20 रेस्तरां और बहुत कुछ ऑन-बोर्ड देगी।

‘बिना भागदौड़ और दबाव के जीना है’

हालांकि, इससे पहले केवल चार बार क्रूज पर गए ऑस्ट्रेलियाई जोड़े माइक और बारबरा ने शिप पर एक कैबिन खरीदने का बड़ा रिस्क लिया है। माइक ने बिजनेस इनसाइडर को बताया: “हमें नॉर्मल क्रूज पसंद है जिसमें एक से दो दिन में किसी आइलैंड पर घूमकर आना होता है। लेकिन ये सब टाइम बाउंड होता है और समय से पोर्ट पर पहुंचना होता है। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न बिना किसी भागदौड़ और दबाव के हम लंबे समय तक शिप या आइलैंड पर जी सकें और जिस दिन शिप पर लौटना हो तो वह फेरे तो लगा ही रही है।

कुछ साल में तैयार होगा जहाज

कपल का कहना है कि वे नए लोगों से मिलने और ढेर सारी नई जगहों की खोज करने के लिए बेताब हैं। जिस जहाज एमवी नैरेटिव में कपल ने केबिन लिया है फिलहाल उसे अभी बनाया जा रहा है और कुछ वर्षों में इसके तैयार होने की उम्मीद है। इस जहाज पर और भी लोगों के केबिन खरीदने की संभावना है।

‘कपड़े धोना, बिस्तर बनाना भूल गए हैं’

ऑस्ट्रेलियाई जोड़े का दावा है कि यह रिटायरमेंट होम का एक सस्ता विकल्प है। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि वे भूल गए हैं कि बिस्तर को कैसे धोना या बनाना है और क्रूज में ऐसी हर चीज के लिए सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा- हालांकि सालों तक क्रूज पर रहना हर किसी को पसंद नहीं आएगा, लेकिन यह उतना भी अजीब नहीं है जितना आप सोचते हैं। हाल के वर्षों में, क्रूज़ लाइनें महीनों लंबे ट्रैवल प्रोग्राम लॉन्च कर रहे हैं जो आसानी से बिक जाते हैं।

0000

प्रातिक्रिया दे