एक इजरायली पिता जो अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर मुस्कुराया

-8 साल की बेटी को हमास के वहशी दरिंदों ने मारा है

  • सीएनएन की क्लेरिसा वार्ड ने इस दुखी पिता से बात की

(फोटो : पिता)

इंट्रो

इजरायल हमास युद्ध के इस दौर में कई कहानियां हमारे आस पास तैर रही हैं। इन्हीं कहानियों में से एक कहानी उस पिता की है। जिसकी 8 साल की बेटी को हमास के वहशी दरिंदों ने मार दिया लेकिन उस पिता की आंख में आंसू नहीं, बल्कि लबों पर मुस्कुराहट थी। दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक इजरायली पिता थॉमस हैंड उन क्षणों को याद करता हुआ दिखाई देता है जिसकी 8 साल की बेटी को हमास के हैवानों ने मार दिया। पिता के अनुसार जैसे ही उनको इस बात की जानकारी मिली कि उनकी एमिली नाम की बेटी मिल तो गई लेकिन उसे मार दिया गया उसके मुंह से ख़ुशी में यस निकला और वो मुस्कुराया।

तेल अवीव। सीएनएन की क्लेरिसा वार्ड ने इस दुखी पिता थॉमस हैंड से बात की है। उनसे वे कहते हैं, बेटी की मौत उसके लिए इसलिए सुखद थी, क्योंकि उसे हमास द्वारा किडनैप किये गए जिन लोगों के भी समाचार मिले वो डराने वाले थे। जैसी रिपोर्ट्स आ रही हैं यदि उनका अवलोकन करें तो मिलता है कि जिन लोगों का भी अपहरण हमास ने किया। उनको ऐसी ऐसी यातनाएं दी गई हैं जिन्हें सोचने से भी आदमी सिहर उठे। दुखी पिता के अनुसार, ‘जिस तरह से वे आपके साथ व्यवहार करते हैं, उनके पास न खाना है, न पानी है। मूल रूप से आयरलैंड के रहने वाले इस पिता ने इस बात की कल्पना की कि उनकी बेटी एक अंधेरे कमरे में होगी और वहां न जाने कितने लोग होंगे। ऐसी स्थिति में इंसान तिल तिल मरता है इसलिए अगर किसी को मृत्य आ जाए तो वो आशीर्वाद से कम नहीं कहा जाएगा।

स्लीपवार से हुई थी अगवा

हैंड ने कहा कि उनकी बेटी बीते दिन अपने एक दोस्त के साथ स्लीपवार के लिए उसके घर गई थी। तभी हमास के आतंकियों ने हमला किया था। इसी दौरान उनकी बेटी अगवा हुई थी। वीडियो में हमास की प्रताड़ना का सामना कर चुका ये आयरिश पिता हमें बहुत लाचार और बेबस नजर आ रहा है। बेटी की मौत की जानकारी होने पर थॉमस मुस्कुराया है। मगर जब हम इस मुस्कराहट को देखेंगे तो हमें दुःख, गुस्सा, नफरत, बेबसी और लाचारी जैसी कई अनुभूतियां एक साथ दिखाई देंगी।

000

प्रातिक्रिया दे