समर्थन देने फलस्तीनी दूतावास पहुंचे अय्यर, झा सहित कई विपक्षी नेता

-संयुक्त बयान जारी कर कहा- ‘हम यहां एकजुटता और चिंता जताने आए हैं

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच पिछले दस दिनों से जंग जारी है। इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य, जेडीयू नेता केसी त्यागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर, बीएसपी सांसद दानिश अली और आरजेडी सांसद मनोज झा सहित कई नेता फलस्तीन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए नई दिल्ली में स्थित उसके दूतावास पहुंचे। दिपांकर भट्टाचार्य ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”हम यहां एकजुटता और चिंता जताने आए हैं। हम सभी जानते हैं कि 7 अक्टूबर को जो कुछ भी हुआ वहां उसके बाद यह रुका नहीं है। अभी गाजा में जो हो रहा है वह खुले तौर पर घोषित नरसंहार से कम नहीं है। वहां मानवीय संकट खड़ा हो गया है। हम इसे इस तरह से चलने की अनुमति नहीं दे सकते। गाजा में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है। इस युद्ध का शिकार कोई और नहीं बल्कि मासूम फिलिस्तीनी बन रहे हैं। हम चाहते हैं कि वहां शांति कायम हो।

ज्वाइंट स्टेटमेंट किया है जारी

फलस्तीन के राजदूत के साथ मीटिंग करने के बाद केसी त्यागी और मणिशंकर अय्यर सहित कई विपक्षी नेताओं ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है। दरअसल फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने सात अक्टूबर की सुबह इजरायल पर रॉकेट अटैक किया था। इसके बाद इजरायल ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। दोनों साइड से 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

0000

प्रातिक्रिया दे