एयर स्ट्राइक में मारा गया हमास कमांडर, गाजा में अब बड़े ऑपरेशन की आहट

–गाजा खाली करने की डेडलाइन खत्म

-बार्डर पर इजराइल के टैंक तैनात, अब जमीन आक्रमण की तैयारी

–गाजा के 23 लाख नागरिकों को भोजन, पानी और सुरक्षा की चिंता

गाजा में हालात अब बेहद नाजुक हो गए हैं। इजराइल ने एयर स्ट्राइक कर हमास के एक और टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा को मार गिराया। इस बीच, इजरायल की सेना की ओर से उत्तरी गाजा में सुरक्षित गलियारे के लिए 3 घंटे का अल्टीमेटम समाप्त हो गया। इजरायली सेनाएं चौतरफा जमीनी हमले का आदेश मिलने के इंतजार में हैं। गाजा के 23 लाख नागरिकों को भोजन, पानी और सुरक्षा के लिए भीषण संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।


तेल अवीव। इजराइल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध में हमास का एक और बड़ा कमांडर मारा गया है। इजरायली फोर्स ने शनिवार की रात को एयर स्ट्राइक में दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल के टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा को मार गिराया। इजराइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार की रात गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास की दक्षिण खान यूनिस बटालियन पर हमला किया था। मारा गया आतंकी इजराइल में कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार था। इसी ने दक्षिणी इजराइल के किबुत्ज निरिम और निरओज इलाके में घरों में घुसकर लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा था। आतंकवादी संगठन हमास में काम करने के साथ ही कदरा फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन में भी अहम भूमिका निभा रहा था।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज के बयान के मुताबिक आईडीएफ ने जेयतुन, खान यूनिस और पश्चिम जाबलिया के पड़ोस में सौ से अधिक हमास ठिकानों पर हमला किया। इतना ही नहीं हमास के उन ऑपरेशनल स्थानों को भी निशाना बनाया गया जहां से आतंकी इजराइल के खिलाफ हमला करते थे।

इजराइली फोर्स ने हमास के इस्लामिक जिहाद परिषद के मुख्यालय, कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों लांचर पैड, एंटी-टैंक पोस्ट और वॉच टावर को मलबे में बदल दिया। इस दौरान फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के सैन्य मुख्यालय को भी नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, आईडीएफ ने हमास के कई बुनियादी ढांचे को भी बर्बाद कर दिया। इन बुनियादी ढांचों से जुड़े कई लोग आईडीएफ के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे।


हमास कमांड सेंटर ध्वस्त

गाजा पट्टी में रात भर हुए हवाई हमलों में हमास और इस्लामिक जिहाद के कई और आतंकवादी मारे गए। इस बीच, आईडीएफ ने रात भर में हमास के 100 से अधिक ठिकानों को लक्ष्य बनाया। इन ठिकानों में इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर, हमास कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों रॉकेट लॉन्चर और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट शामिल थे।

.. तो जाएगी हजारों मरीजों की जान

इजराइल की संभावित जमीनी कार्रवाई से पहले गाजा में चिकित्सकों ने रविवार को आगाह किया कि अगर घायल लोगों से भरे अस्पतालों में ईंधन और बुनियादी आपूर्ति खत्म हो गई तो हजारों लोगों की मौत हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा के अस्पतालों में दो दिन के भीतर जनरेटर का ईंधन खत्म होने की आशंका है, इससे हजारों मरीजों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। अल-शिफा के बाद गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस में नासिर अस्पताल में आईसीयू घायल मरीजों से भरे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर तीन साल से कम उम्र के बच्चे हैं। क्रिटिकल केयर कॉम्प्लेक्स के सलाहकार डॉ. मोहम्मद कंदील ने कहा कि विस्फोट से गंभीर रूप से घायल सैकड़ों लोग अस्पताल आए हैं, जहां सोमवार तक ईंधन खत्म होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि आईसीयू में 35 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और अन्य 60 डायलिसिस पर हैं। कंदील ने कहा, अगर ईंधन खत्म हो जाता है, तो इसका मतलब है कि पूरी स्वास्थ्य प्रणाली ठप हो जाएगी, सेवाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा, हम एक आपदा, एक और युद्ध अपराध, एक ऐतिहासिक त्रासदी की तरफ बढ़ रहे हैं।

भोजन और सुरक्षित स्थान की तलाश

इजराइल के हमले से पहले गाजा के नागरिकों को भोजन, पानी और सुरक्षित स्थान की तलाश में संघर्ष करना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह हमास के घातक हमले के बाद इजराइल ने पूरे गाजा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। उत्तरी इलाकों को खाली कर फलस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया है। संयुक्त राष्ट्र और सहायता समूहों ने कहा है कि इतनी तेजी से पलायन, साथ ही 40 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र की इजराइल द्वारा पूरी घेराबंदी के कारण भीषण मानवीय संकट होगा।

अमेरिका आज से अपने नागरिकों का करेगा रेस्क्यू

अमेरिका ने ऐलान कर दिया है कि वह सोमवार से अपने नागरिकों का रेस्क्यू करेगा। इसके लिए अमेरिका स्पेशल जहाज भेजेगा। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि अमेरिका ने सोमवार को अमेरिकियों को इज़राइल से साइप्रस ले जाने के लिए एक विमान की व्यवस्था की है। अमेरिकी दूतावास ने रविवार को एक अलर्ट जारी कर कहा कि इजरायल के गाजा पट्टी पर आक्रमण बढ़ने के बाद एक जहाज अमेरिकी नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों को एक लीगल डॉक्यूमेंट के साथ लेकर तुरंत लिमासोल के लिए हाइफा के इजरायली बंदरगाह से रवाना होगा।

000

प्रातिक्रिया दे