- गाजा पर हमले के लिए इजराइल कर रहा भीषण तैयारी
 
-24 घंटे के भीतर सभी नागरिकों को पूरा शहर खाली करने का दिया है अल्टीमेटम
- किसी भी समय गाजा पर ग्राउंड ऑपरेशन हो सकता है शुरू
 
(फोटो : इजराइल)
इंट्रो
इजराइल किसी भी समय गाजा पर ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर सकता है। इसने 24 घंटे के भीतर गाजा के सभी नागरिकों को पूरा शहर खाली कर दक्षिण की ओर जाने को कहा है। भारी सैनिकों के साथ इजराइल ने गाजा से लगी सीमा पर टैंकों को तैनात किया है। इजराइल हमास आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपने सबसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। हमास के हमले में अब 1200 से ज्यादा इजरायली मारे जा चुके हैं। आइए जानते हैं क्या है इजराइल की तैयारी…
–
तेल अवीव। इजराइल के पास 173,000 सैनिक हैं। इनमें से 8,000 एलीट फाइटर हैं। इजराइल ने अपने 600 जंगी जहाजों को भी तैयार रखा है। इसके अलावा, 300 टैंक और रॉकेट लांचर भी गाजा की ओर कूच कर चुके हैं। इसके अलावा, 300,000 वे सैनिक हैं जिन्हें रिजर्व में रखा गया है। ये सभी गाजा पर बड़े पैमाने पर जमीनी हमले के लिए तैयार हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर लगातार हमला करने के लिए पहले से ही 600 विमानों और 300 रॉकेट लॉन्चरों की अपनी स्ट्राइक फोर्स का इस्तेमाल किया है। 300,000 रिजर्विस्टों के साथ इजराइल के 173,000 सैनिक हमास आतंकवादियों को मारने का अवसर तलाश रहे हैं। ऑटोमैटिक होवित्जर तोपों सहित 300 सैन्य टैंकों के साथ यह विशाल सेना अब बहुत खतरनाक जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस भयंकर लड़ाई में दोनों तरफ कई मौतें होने की आशंका है।
11 लाख लोगों को निकलने का दिया आदेश
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि इजराइल की सेना ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया है। इस आदेश से नागरिकों और सहायता कर्मियों में दहशत फैल गई। ये लोग पहले से ही इजरायली हवाई हमलों और नाकाबंदी के तहत संघर्ष कर रहे हैं।
हमास से बेहतर सैन्य शक्ति
इजराइल की सैन्य शक्ति हमास आतंकवादियों से कहीं बेहतर है, जिनके पास वर्तमान में केवल लगभग 10,000 रॉकेट हैं जो गुप्त रूप से बनाए गए थे। मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने कहा, 173,000 सक्रिय इजरायली सैनिकों के अलावा, इजराइल ने आज गाजा से कई-मोर्चे वाले हमास हमले के जवाब में रिकॉर्ड 300,000 रिजर्व सैनिकों को शामिल किया है और ‘आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रहा है।’ इजराइल हमास के खिलाफ लड़ने के लिए स्पेशल सायरेट मटकल यूनिट से अपने स्पेशल लड़ाकों को भी शामिल कर रहा है। ऐसा माना जाता है कि उनका लक्ष्य आतंकवादी संगठन के भीतर के सबसे बड़े कमांडरों को खत्म करना और बंधक बनाए गए सैकड़ों इजरायलियों को छुड़ाना है। इजराइल के रक्षा बलों ने कहा है कि वे फिलिस्तीन को कंट्रोल कर रहे हमास की शक्ति को पूरी तरह से छीनना चाहते हैं।
000

