–स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर में हुआ हादसा
हिन्दू युवा एकता मंच की रैली की चल रही थी तैयारी
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर
अंबिकापुर। स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल परिसर में गुरुवार को गुब्बारा में हवा भरने वाले हीलियम गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। दशहरा के दौरान हिन्दू युवा एकता मंच द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा की तैयारियों के तहत बड़े गुब्बारे में हवा भरी जा रही थी। इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के कारण गुब्बारा में हवा भर रहा युवक के साथ ही आयोजन समिति के चार सदस्य घायल हो गए जबकि 40 स्कूली बच्चे की ब्लास्ट की जद में आ गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी, डीईओ समेत जिला व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि इस घटना में बच्चों को सिर्फ मामूली चोट आई है। इधर इस घटना को लेकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि दशहरा के दौरान हिन्दू युवा एकता मंच द्वारा शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है। शोभा यात्रा को लेकर समाज द्वारा साज सजावट का कार्य किया जा रहा है और इसी कड़ी में समिति द्वारा बड़े बड़े गुब्बारों में हवा भरने का कार्य किया जा रहा था लेकिन गुब्बारों में हवा भरने का कार्य शहर के बीच स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यानिकेतन स्कूल परिसर में किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग 2.15 बजे गुब्बारे में हवा भरने के दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हीलियम गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण गुब्बारे में हवा भरने वाले व्यक्ति समेत चार लोग घायल हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई वो बच्चों के भोजन अवकाश का समय था इस लिए बच्चे स्कूल परिसर में बाहर ही खेल रहे थे और सिलेंडर में ब्लास्ट होने के साथ ही बच्चे भी इसकी जद में आ गए। सिलेंडर में धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की परिधी में सुनी गई। धमाके के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी सुनील शर्मा, डीईओ डॉ. संजय गुहे के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना आयोजन समिति के साथ ही सबसे बड़ी लापरवाही स्कूल प्रबंधन की निकलकर सामने आई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है। कलेक्टर के निर्देश पर टीम का गठन कर दिया गया है और जांच के बाद स्कूल प्रबंधन व आयोजन समिति पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
–
प्रारंभिक उपचार के बाद भेजा गया घर
दमकल प्रभारी ने बताया कि हीलियम गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के कारण डेढ़ फीट का गड्ढा हो गया। ब्लास्ट के बाद गड्ढे से तेजी से छोटी गिट्टी व बालू के कण उड़े जिससे कई बच्चे घायल हुए। गैस के कारण जलन, धमाके के कारण कान में झनझनाहट व सुनने में शिकायत की बात सामने आई। घायलों में से 29 बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल व 11 बच्चों को मासूम हॉस्पिटल में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीन डॉ. आर मूर्ति, सीएमएचओ डॉ. आरएन गुप्ता, अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, सिविल सर्जन व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके रेलवानी के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञों व अस्पताल प्रबंधन की टीम द्वारा बच्चों का उपचार किया गया। अस्पताल में सभी घायल बच्चों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई। देर शाम तक सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी वहीं कुछ बच्चों को पुनः जांच की सलाह दी गई है और अस्पताल बुलाया गया है।
–
समिति के चार लोग भी गंभीर
इस घटना में आयोजन समिति के लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों में आदर्श, रामा गंभीर रूप से घायल हुए है और उनके आंखों को बड़ा नुकसान पहुंचा है जबकि सोम गुप्ता व अन्य को भी चोट आई है। गुब्बारा में गैस भरने वाले युवक को आंखों से दिखाई देना लगभग बंद हो गया था। घायल यवकों को जलन हो रही थी और वे स्कूल परिसर में ही खुद पर पानी उड़ेल रहे थे। फिलहाल इन घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आयोजन समिति के लोग भी मौके पर पहुंचे थे।
–
की जाएगी कड़ी कार्रवाई
आयोजन समिति द्वारा गुब्बारा में हवा भरने के दौरान हीलियम गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के कारण यह घटना हुई है। घटना के समय भोजन अवकाश था तो बच्चे भी बाहर थे। ब्लास्ट कैसे हुआ और आयोजन समिति को किसने स्कूल परिसर में गुब्बारा में गैस भरने की अनुमति दी इसकी जांच की जाएगी। स्कूल प्रबंधन व आयोजन समिति की प्रारंभिक लापरवाही सामने आई है और मामले की जांच के आदेश दिए गए है। जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
–कुंदन कुमार, कलेक्टर, सरगुजा
0000000000000

