–भारत ने भेजे विशेष विमान, पहली खेप में आएंगे 230 भारतीय
–इजराइल ने दमिश्क में ईरान के ठिकानों पर किया हमला
—
इंट्रो
इजरायल और हमास के बीच युद्ध छठे दिन भी जारी रहा। इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है। गुरुवार को गाजा की जंग सीरिया तक पहुंच गई। इजराइल ने दमिश्क में ईरान के ठिकानों पर हमला कर दिया। इस बीच, भारत ने भारतीयों की घर वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। शुक्रवार को 230 भारतीय यात्री विशेष विमान से लौटेंगे।
नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत लगभग 230 भारतीयों को एक विशेष विमान (चार्टर्ड उड़ान) से शुक्रवार को इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि भारत ने यह अभियान उन भारतीयों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू किया है, जो स्वदेश वापस आना चाहते हैं, क्योंकि सप्ताहांत में हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए सिलसिलेवार हमलों से क्षेत्र में नया तनाव उत्पन्न हो गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि चार्टर्ड उड़ान के तेल अवीव पहुंचने की उम्मीद है। यह शुक्रवार को लगभग 230 भारतीयों के पहले जत्थे को वापस लाएगी। उन्होंने कहा, हम स्थिति पर करीब नजर रखे हुए हैं। इजराइली शहरों पर हमास के हमलों पर बागची ने कहा कि भारत इन्हें आतंकवादी हमला मानता है। फलस्तीन के मुद्दे पर भारत के रुख संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली ने इजराइल के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व वाले एक संप्रभु एवं व्यवहारिक फलस्तीन देश की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की हमेशा वकालत की है।
–
तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हमास के लड़ाके
फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं। वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं। लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं। गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं।
–
24 घंटे की हेल्पलाइन
भारतीय दूतावास ने एक्स पर अलग-अलग परामर्श में कहा, दूतावास 24 घंटे की हेल्पलाइन के माध्यम से इजरायल में अपने नागरिकों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है। कृपया शांत और सतर्क रहें तथा सुरक्षा सलाह का पालन करें। दूतावास ने अपने पोस्ट में कहा, आपने हमें जो सराहना के संदेश भेजे हैं, उनके लिए हम इजरायल और बाहर के अपने साथी भारतीय नागरिकों को धन्यवाद देते हैं।
—
भारत का ऑपरेशन अजय
ऑपरेशन अजय इजरायल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है, ये कोई बचाव अभियान नहीं है। इजराइल में अभी छात्रों, पेशेवरों और व्यापारियों को मिलाकर लगभग 18,000 भारतीय रहते हैं। जो भारतीय नागरिक इजराइल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है। विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स को इस अभियान में लगाया गया है और जरूरत पड़ने पर नेवी शिप भी लगाए जा सकते हैं। इस अभियान में सिर्फ उन भारतीयों वापस लाया जाएगा, जो आना चाहते हैं। इसमें सभी भारतीयों को वापस नहीं लाया जाएगा।
–
भारत ने कहा-आतंकी हमला
भारत ने इजराइल पर हमास के हमले को आतंकी हमला बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलिस्तीन को लेकर भारत की पॉलिसी लंबे समय से एक ही रही है। भारत हमेशा से बातचीत से आजाद और संप्रभु फिलिस्तीन बनाने की वकालत करता रहा है। अभी भारत का यही स्टैंड है। इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत ऑपरेशन अजय की शुरुआत कर चुका है।
—
अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- हमास इजराइल को तबाह करना चाहता है
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजराइल पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा- हमास का एक ही मकसद है- इजराइल को तबाह करना और यहूदियों की हत्या करना। उन्होंने कहा- अमेरिका हमेशा इजराइल की मदद करेगा। कल अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन इजराइल पहुंच सकते हैं।
–
इजराइल बोला-बंधकों को छोड़े फिर देंगे बिजली-पानी
वहीं इजराइली मंत्री ने कहा है कि गाजा जब तक बंधक बनाए गए इजराइलियों को छोड़ नहीं देता, तब तक उसे बिजली-पानी नहीं मिलेगा। दरअसल, 9 अक्टूबर को गाजा बॉर्डर पर कब्जे के बाद इजराइल ने गाजा तक होने वाली बिजली सप्लाई रोक दी थी। जिसके बाद 11 अक्टूबर को पूरे गाजा में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। 5 में से 3 वाटर प्लांट्स ने भी काम करना बंद कर दिया है।
000000

