- माता वैष्णो देवी में अब बेहद आरामदायक होगी यात्रा
- भीड़ प्रबंधन में मदद के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने करवाया है निर्माण
-25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है नवरात्र पर्व
(फोटो : वैष्णो देवी1,2, 4)
कटरा। माता वैष्णो देवी भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भीड़ प्रबंधन में मदद के लिए माता वैष्णो देवी भवन में एक स्काईवॉक परियोजना का उद्घाटन हो गया है। स्काईवॉक का निर्माण श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने करवाया है। जिसमें 15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस नवरात्र में स्काईवॉक को श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा स्काईवॉक फ्लाईओवर के प्रवेश द्वार पर करीब 60 फीट लंबी कृत्रिम गुफा का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि इस स्काईवॉक फ्लाईओवर में एंटर करते ही श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की गुफा का एहसास हो।
स्काईवॉक में खास सुविधाएं
300 मीटर के स्काईवॉक पर प्रतिक्षा हाल भी है। जिसमें 200 श्रद्धालु बैठ कर आराम कर सकेंगे। स्काईवॉक में 100 मीटर दूरी पर आपातकाल निकास द्वार भी बनाए गए हैं। स्काईवॉक फ्लाईओवर में वुडन फ्लोर करने के साथ स्टेनलेस स्टील की दीवार बनाई गई है। इस परियोजना के तहत मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भवन पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा और न ही किसी तरह की भगदड़ होगी।
तीर्थयात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में पहली बार माता वैष्णो देवी पर केंद्रित कर्नाटक के प्रसिद्ध ‘यक्षगान’ थिएटर की प्रस्तुति होगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने यहां कहा कि गुफा मंदिर की सुचारू तीर्थयात्रा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्काईवॉक और पार्वती भवन का उद्घाटन
कटरा/श्रीनगर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर में एक ‘स्काईवॉक’ और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन किया। जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रपति के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मंदिर गये। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने मुर्मू को परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 200 मीटर का स्काईवॉक श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगा। स्काईवॉक बनने के बाद भवन तक जाने और दर्शन के बाद लौटने वालों के लिए रास्ता अलग-अलग हो गया है। इस परियोजना पर 9.89 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। स्काई वॉक को मार्ग से 20 फुट की ऊंचाई पर बनाया गया है। इससे मनोकामना भवन और गेट नंबर-3 के बीच भीड़ को बेकाबू होने से रोकने में मदद मिलेगी। श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने सुबह जम्मू-कश्मीर में राजभवन सभागार के बगीचे में पगौड़ा का एक पौधा लगाया। भाषा
—
000

