युद्ध में तैनाती के चंद घंटे पहले इजरायली कपल ने रचाई शादी

(फोटो : इजराइल मैरिज)

इजराइल पर हमास के हमले और फिर आतंकी संगठन पर जवाबी कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर युद्ध की विभत्स तस्वीरें आ रही हैं। इस बीच एक इजरायली कपल की अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशे से सैनिक एक लड़के और लड़की की युद्ध में तैनाती होनी थी। लड़का और लड़की, एक दूसरे को जानते थे। लिहाजा, जब उन्हें पता चला कि सुबह युद्ध में तैनाती होनी है, दोनों ने चंद घंटे पहले सामान्य तरीके से शादी कर ली। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। कपल की पहचान उरी मिंटज़र और एलिनोर योसेफ़िन के रूप में हुई है। दोनों ने सोमवार को युद्ध में तैनात से पहले रविवार देर शाम शादी रचा ली।

थाइलैंड में थे दोनों

एलिनोर योसेफिन और उरी मिंटजर को जब पता चला कि उन्हें हमास के खिलाफ युद्ध में उतरना है, उस दौरान दोनों थाईलैंड में थे। मिंटज़र ने कहा कि हम दोनों ने इतनी जल्दबाजी में शादी करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। उसने कहा कि युद्ध में जाने के बाद पता नहीं क्या हो, इसलिए हम दोनों ने पोस्टिंग से पहले शादी करने का फैसला किया। इज़राइल के शोहम में एक सादे कार्यक्रम में दोनों के परिवार की तरफ से चुनिंदा लोग ही शादी में शामिल हुए। नवविवाहित कपल ने कहा कि हमास को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद वे घर लौटकर बड़ी पार्टी देंगे, जिसमें सभी शामिल होंगे। शादी में मौजूद लोगों ने उरी मिंटजर और एलिनोर योसेफिन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि हमास के हमले के बाद इजराइल सरकार ने अपने 3 लाख रिजर्व सैनिकों को मैदान में उतार दिया है। बता दें कि हमास और इजराइल के जंग में अब तक कुल 3000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें इजरायलियों की संख्या 1000 से ऊपर है। इजराइली सरकार ने अपने देश के सैनिकों समेत करीब 200 लोगों के अपहरण का अंदेशा भी जताया है।

000

25 साल की महिला सैनिक की हिम्मत की मुरीद हुई दुनिया

  • हमले के दौरान हमास के 24 आतंकियों को किया ढेर
  • (फोटो : इजराइल लीबरमैन)

हमास के आतंकियों ने बीते शनिवार इस्राइल में घुसकर 1000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन हमास के आतंकियों के पास 25 साल की इनबार लीबरमैन का कोई जवाब नहीं था। बता दें कि इनबार लीबरमैन ने कुछ लोगों के साथ मिलकर ना सिर्फ अपने समुदाय को हमास के हमले से बचाया बल्कि हमास के दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट भी उतार दिया। इनमें से पांच को अकेले लीबरमैन ने ढेर किया। लीबरमैन की इस बहादुरी के लिए पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है और वह इस्राइल की जनता की नजरों में नायक बनकर उभरी हैं। इनबार लीबरमैन गाजा पट्टी से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित एक किबुत्ज समुदाय नीर एम की सुरक्षा समन्वयक हैं।

गजब की दिखाई बहादुरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को जैसे ही हमास के आतंकियों ने इस्राइल पर हमला किया तो लीबरमैन ने धमाकों की आवाजें सुनी। धमाकों की आवाज सुनते ही लीबरमैन अलर्ट हो गईं और तुरंत उन्होंने अपनी 12 लोगों की सुरक्षा टीम के साथ मोर्चा संभाल लिया। लीबरमैन ने गजब की बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए रणनीतिक रूप से अहम मोर्चों पर अपने साथियों को तैनात किया और जैसे ही हमास के आतंकियों ने किबुत्ज नीर एम पर हमला किया तो लीबरमैन और उनकी टीम ने चार घंटों तक आतंकियों का डटकर मुकाबला किया और दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया।

000

जिंदा है टैटू गर्ल! जिसकी निकाली थी हमास आतंकियों ने परेड

-(इजराइल टैटू गर्ल)

इजराइल पर हमास के हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया था। इसमें हमास के आतंकी एक लड़की की बॉडी के ऊपर बैठकर जश्न मनाते दिखे थे। वो उसके शरीर पर थूक रहे थे। उन्होंने उसे ट्रक पर रखकर परेड भी निकाली, लड़की के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। बाद में उसकी पहचान जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक के रूप में हुई थी। पहले कहा गया था कि आतंकियों ने शानी को मार दिया है और उनके शव की परेड निकाली है। लेकिन अब शानी की मां ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी जिंदा है, मरी नहीं है। जर्मनी के न्यूज आउटलेट डेर स्पिगल की रिपोर्ट के अनुसार, शानी की मां रिकार्डा ने इंटरनेट पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इसमें वो बताती हैं कि गजा पट्टी पर रहने वाले उनके एक फैमिली फ्रेंड ने बताया है कि उनकी बेटी जीवित है। वो हमास के एक अस्पताल में भर्ती है।

मदद की लगा रहीं गुहार

इसके बाद उन्होंने जर्मनी की सरकार से अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। उन्हें वीडियो में ये कहते सुना गया, ‘हमें जानकारी मिली है कि वो जिंदा है लेकिन सिर पर गहरी चोट आई है और गंभीर हालत में है। हर एक मिनट मुश्किल है। और हम जर्मनी की सरकार से तुरंत कुछ करने की मांग करते हैं।

000

प्रातिक्रिया दे