केंद्रीय मंत्रिमंडल का फैसला, युवाओं के लिए बनेगी ‘माइ भारत’

— युवाओं को मिलेगा नया प्लेटफार्म, नेतृत्व क्षमता कर सकेंगे डेवलप

–देश में 15 से 19 साल के बीच लगभग 40 करोड़ युवा

— 31 अक्टूबर को राष्ट्र के लिए समर्पित किया जाएगा

केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (माइ भारत) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। ये युवाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जिसके जरिए युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने, स्किल डेवलपमेंट पर होगा फोकस किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुछ और निर्णय भी लिए गए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को स्वायत्त इकाई ‘मेरा युवा भारत’ (माई भारत) की स्थापना को मंजूरी दे दी। यह युवाओं के विकास और युवा नीत विकास के लिए प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली के रूप में काम करेगी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। यह संस्था युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए संपूर्ण सरकार में समान स्तर पर पहुंच प्रदान करेगी। ठाकुर ने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ का प्राथमिक उद्देश्य इसे ‘युवाओं के विकास के लिए पूरी सरकार का मंच’ बनाना है। उन्होंने कहा कि इस इकाई को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। आप भी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं और कांग्रेस भी भारत जोड़ो यात्रा की बात कर रहे हैं के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा, हर किसी को देश को जोड़ना चाहिए है, लेकिन भावना ठीक होनी चाहिए है।

युवाओं को अवसर ढ़ूंढ़ने का बड़ा जरिया

ठाकुर ने कहा कि यह युवाओं को अवसर ढ़ूंढ़ने का यह एक बड़ा जरिया होगा। युवा एक्सपीरिएंशियल लर्निग के लिए इस प्लेटफॉर्म पर जुड़ सकता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं के लिए इनोवेट करना और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए योगदान देना महत्वपूर्ण है। यह प्लेटफॉर्म उन्हें जागरूक होने और सरकारी स्कीम्स में हिस्सा लेने का मौका देगा। उन्होंने कहा, यह काम करने के लिए पैसे देने के बारे में नहीं है, यह उन युवाओं के लिए एक अवसर है जो समाज में योगदान देना चाहते हैं।

माइ भारत एक ऑटोनॉमस बॉडी

नई व्यवस्था के तहत रिसोर्सेज तक पहुंच और अवसरों से जुड़ाव के साथ, युवा कम्युनिटी चेंज एजेंट और राष्ट्र निर्माता बन जाएंगे, जिससे उन्हें सरकार और नागरिकों के बीच युवा सेतु के रूप में कार्य करने की अनुमति मिलेगी। यह राष्ट्र निर्माण के लिए अपार यूथ एनर्जी का उपयोग करना चाहता है। मेरा युवा भारत (माई भारत), एक ऑटोनॉमस बॉडी, नेशनल यूथ पॉलिसी में ‘युवा’ की परिभाषा के अनुरूप 15-29 साल युवाओं को लाभान्वित करेगा।

तीन खनिजों के लिए रायल्टी दर

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में तीन खनिजों की रॉयल्टी दर को मंजूरी देने का फैसला किया गया। इनमें लिथियम और नियोबियम के लिए तीन-तीन प्रतिशत और ‘रेयर अर्थ एलिमेंट्स’ (आरईई) के लिए एक प्रतिशत की रॉयल्टी दर तय की गई है। मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार देश में पहली बार लिथियम, नियोबियम और आरईई ब्लॉक की नीलामी कर सकेगी।

फ्रांस, पापुआ न्यू गिनी के साथ डिजिटल समझौता

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में फ्रांस, पापुआ न्यू गिनी और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के साथ भारत के तीन समझौता ज्ञापनों को बुधवार को मंजूरी दे दी। फ्रांस के साथ डिजिटल प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में करीबी सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर एमओयू किया गया है। इसके तहत दोनों देश डिजिटल प्रौद्योगिकी तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक भागीदार के लक्ष्य का परस्पर समर्थन करेंगे। बमंत्रिमंडल ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) और फ्रांस के अर्थव्यवस्था, वित्त और औद्योगिक एवं डिजिटल संप्रभुता मंत्रालय के बीच डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है।

000

प्रातिक्रिया दे