इजराइल के बाद अब गाजा में तबाही का मंजर… आंखों में आंसू… चेहरे पर गम… दिल में दहशत

इंट्रो

फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने बीते शनिवार की सुबह अपने कट्टर दुश्मन इजराइल पर 20 मिनट के अंदर पांच हजार रॉकेट दागे जिससे इजराइल में सैकड़ों की जान चली गई, दर्जनों घायल हो गए। हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर आम लोगों को बंधक भी बना लिया। इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फिलस्तीन में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस अटैक से आतंकियों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें जा रही हैं। जंग के इस हालात में दोनों तरफ से अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के बाद अब फिलिस्तीन के आम लोग दहशत में हैं…

000

कैप्शन

  1. इजरायल के अटैक के बाद गाजा पट्टी में लोगों में दशहत है। आंखों में डर देखने को मिल रहा है। गम और गुस्सा भी जाहिर किया जा रहा है। यहां लोग खुद और परिवार को बचाने की मशक्कत कर रहे हैं।

2 उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में इजरायल की तरफ से हवाई हमला किया गया। मौके पर फिलिस्तीनी बचावकर्मी पहुंचे।

3 इजरायल अटैक में गाजा में एक फिलिस्तीनी बच्चा घायल हो गया। उसे एक डॉक्टर ने दौड़कर एम्बुलेंस तक पहुंचाया और प्राथमिक उपचार किया।

4. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, शनिवार से इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 3,726 घायल हुए हैं।

  1. गाजा पट्टी इलाके में लोग घरों में दुबके हैं। बाहर निकलने में जान गंवाने का खतरा बढ़ गया है। यहां बच्चे भी डरे सहमे देखे जा रहे हैं। घरवाले सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुटे हैं।

000

प्रातिक्रिया दे