00 कप को पेंट करके इस पर डिजाइन बना सकती हैं
नई दिल्ली। अगर आप पुराने पड़े कप को फेंक देती हैं तो अगली बार ऐसा न करें, क्योंकि आप इन्हें कई तरीकों से रियूज कर सकती हैं। क्या आपके घर के किचन कैबिनेट कप से भरे होते हैं, जो बेहद पुराने हो गए है और अब आप इनका इस्तेमाल भी नहीं करती हैं? ज्यादातर लोग अपने फेवरेट कप में ही चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं। इसकी वजह से घर के बाकि कप कभी उपयोग में ही नहीं आते हैं। ऐसे में उनका रंग और डिजाइन दोनों ही खराब होने लगता है। क्या आप पुराने कप को फेंक देती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि आज हम आपको पुराने कप को रियूज करने का तरीका बताएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से कप को दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कप से जुड़े इन क्रिएटिव आइडियाज के बारे में?
कैंडल होल्डर बनाएं
अगर आपके घर में कप पुराने हो गए हैं और आप इनका इस्तेमाल अब नहीं करती हैं तो आपको इससे कैंडल होल्डर बनाना चाहिए। बस कप के अदंर मोमबत्ती डालकर पिघला दें फिर बीच में बत्ती डाल दें। कप को और भी ज्यादा सुंदर बनाने के लिए आप इसे बाहर से पेंट भी कर सकती हैं। है न कमाल का आइडिया, अब अगली बार आपको बाजार जाकर महंगे कैंडल होल्डर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पौधे उगाएं
क्या आप बाजार से गमले खरीदकर लाती हैं? इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं? अगर आपका जवाब हां तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपको इसका विकल्प बताएंगे। क्या आपके घर में कुछ ऐसे कप पड़े हैं, जिनको उपयोग में नहीं लाया जाता है? ऐसे में आप इनमें पौधे उगा सकती हैं। बस इसके लिए आपको कप में थोड़ी सी मिट्टी डालनी होगी और फिर पौधे का बीज डालें। फिर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में रोजाना पानी देते रहें। कुछ समय बाद आप पाएंगी कि पौधे उगने लगे है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने बेडरूम में भी रख सकती हैं। अगर आपके पास कप के सेट हैं तो आप दोनों में उगाएं और इससे आपका घर और भी खूबसूरत लगेगा।
पेन और पेसिंल होल्डर बनाएं
बच्चों वाले घर में अक्सर पूरे घर में पेन और पेसिंल ही इधर-उधर फैले रहते हैं। इससे घर भी गंदा दिखता है। हालांकि, आपको बाजार में पेन होल्डर मिल जाएंगे। लेकिन कई बार यह खराब या टूट जाते हैं, जिसके कारण बार-बार इन्हें खरीदना संभव नहीं होता है। ऐसे में आप पुराने कप को होल्डर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप क्रिएटिविटी करना चाहती हैं तो कप को पेंट करके इस पर डिजाइन बना सकती हैं।
बर्ड फीडर बनाएं
आप पुराने पड़े कप को बर्ड फीडर के रूप में भी उपयोग कर सकती हैं। बस इसके लिए कप में उनका खाना डाल दें और इसे बालकनी में डाल दें। आप चाहें तो इसमें पानी भी डालकर रख सकती हैं, ताकि वह चुपचाप आकर पानी पी सके।
00


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
			     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                    